रांची: मैट्रिक परीक्षा 2020 के लिए 18 दिसंबर से 6 जनवरी तक परीक्षा फॉर्म जमा किये जाएंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था की है. लेट फाइन के साथ 7 से 13 जनवरी तक फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गई है. फॉर्म भरने के लिए जैक के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर विद्यार्थियों को लॉग इन करना होगा.
बता दें कि 2020 के फरवरी महीने से ही विभिन्न बोर्ड की परीक्षाओं की शुरुआत हो जाएगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित की जाने वाली मैट्रिक परीक्षा 2020 के लिए भी परीक्षा फॉर्म 18 दिसंबर से 6 जनवरी तक भरा जाएगा. बैंक में चालान के माध्यम से शुल्क 8 जनवरी तक जमा लिये जाएंगे. लेट फाइन के साथ फॉर्म 7 से 13 जनवरी तक भरने की तारीख निर्धारित की गई है. पूर्ववर्ती छात्रों का रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन ही भरे जाने का निर्णय लिया गया है.