झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में आईटी की रेड, जमीन के धंधे में अवैध तरीके से निवेश कर करोड़ों की टैक्स चोरी का है मामला - रांची में छापा

रांची के नामचीन बिल्डरों के ठिकानों पर आइटी ने दबिश दी है. आइटी की टीम अहले सुबह ही इन बिल्डरों के ठिकानों पर पहुंची. सुबह 4 बजे से शुरू हुई है छापेमारी देर रात तक जारी थी.

it raid on builders locations in ranchi
रांटी में नामचीन बिल्डरों के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

By

Published : Jul 28, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Jul 28, 2021, 10:52 PM IST

रांची: इनकम टैक्स की टीम ने बुधवार को रांची में कई नामी बिल्डरों के प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की है. सुबह 4 बजे से शुरू हुई है छापेमारी देर रात तक जारी थी. रांची में शाकंभरी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड, कोसी कंस्लटेंट प्राइवेट लिमिटेड और सनसिटी इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित रांची के कांके रोड, बरियातू, लालपुर के नगरा टोली और बुंडू स्थित चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है.

ये भी पढ़ेंःप. सिंहभूम में लेवी के फेर में फंसे पीएलएफआई के चार सदस्य, संवेदक से वसूली की फिराक में थे, धरे गए

क्या है मामला

पूरा मामला बुंडू के कोड़दा में 1470 एकड़ जमीन पर टाउनशिप निर्माण की योजना से संबंधित है, जिसे 2019 में समाज सेवी वासवी किड़ो सहित आदिवासी समाज के अन्य नेताओं के विरोध के बाद रोक दिया गया था. उक्त जमीन में गैरमजरुआ, आदिवासी रैयती, मुंडारी खुटकटी प्रकृति की थी, जिसपर टाउनशिप बनाने का प्लान था. जिन कंपनियों के विरुद्ध छापेमारी चल रही है, उनके संचालक पवन बजाज और बुंडू के पांगुरा निवासी रामदास मांझी के रिश्तेदार हैं. शाकंभरी बिल्डर के मालिक पवन बजाज के बेटे चंद्रेश बजाज, काेसी कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राहुल कुमार के नाम पर जमीन की खरीदारी हुई थी. आयकर विभाग की टीम पवन बजाज के बुंडू के सहयोगी रामदास मांझी के रिश्तेदारों उमाकांत मांझी और हरिदास मांझी के आवास पर भी छापेमारी की है. इनका रांची के अलावा बुंडू में भी आवास है, जहां आयकर विभाग की टीम जानकारी जुटा रही है.

जमीन के धंधे में अवैध तरीके से निवेश कर करोड़ों की टैक्स चोरी का है मामला

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार उपरोक्त आरोपितों ने जमीन के धंधे में अवैध तरीके से रुपयों को निवेश कर आयकर की चोरी की है. इससे संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज आयकर विभाग के हाथ लगा है, जिसकी छानबीन चल रही है. समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग की छापेमारी जारी थी.

Last Updated : Jul 28, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details