झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः ठेकेदार पंचम सिंह के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर IT की छापेमारी - रांची में आइटी रेड की खबर

it-raid-in-ranchi
आइटी की छापेमारी

By

Published : Feb 9, 2021, 10:02 AM IST

Updated : Feb 10, 2021, 8:38 AM IST

12:13 February 09

छापेमारी जारी

आइटी की छापेमारी जारी

झारखंड के नाम ठेकेदारों में शुमार पंचम सिंह और उनके भाई आरआरडीए के पूर्व अध्यक्ष परमा सिंह के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड जारी है. रांची के मोरहाबादी स्थित पंचम सिंह के आवास, परमा सिंह के आवास और दफ्तर विजेता कंस्ट्रक्शन के अंदर अभी भी इनकम टैक्स की टीम मौजूद है और कागजातों को खंगाल रही है.

दो दर्जन गाड़ियों में पहुची टीम
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग बिहार और झारखंड की इनकम टैक्स की टीमें मोरहाबादी मैदान पहुंची. जांच टीम में 50 से अधिक अधिकारी शामिल हैं. रांची के मोरहाबादी मैदान के पास ही पंचम सिंह और परमा सिंह के तीन आलीशान मकान हैं. तीनों जगह 20 से 25 की संख्या में आईटी अधिकारी कागजातों को खंगाल रहे हैं.

घर और दफ्तर के लोग नही निकल पाए बाहर

जैसे ही इनकम टैक्स की टीम पंचम सिंह और परमा सिंह के घर में पहुंची हड़कंप मच गया. आने के साथ ही इनकम टैक्स के अधिकारियों ने घर के सभी मेंबरों और दफ्तर के सभी कर्मचारियों के फोन अपने पास रख लिए, साथ ही किसी को भी जांच पूरी होने तक घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है.

देर रात तक चलेगी छापेमारी

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किन वित्तीय अनियमितता को लेकर पंचम सिंह और परमा सिंह के ठिकानों पर आईटी की रेड हो रही है. इनकम टैक्स अधिकारी फिलहाल इस मामले में कोई भी बयान देने से बच रहे हैं. बैंक अधिकारी भी छापेमारी के दौरान मौजूद हैं.

10:22 February 09

50 से अधिक संख्या में अधिकारी मौजूद

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत

रांची के मोरहाबादी स्थित पंचम सिंह और परमा सिंह के आवास पर आइटी की टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी में स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है.

09:58 February 09

आइटी की छापेमारी

आइटी की छापेमारी

रांचीः झारखंड के नामी ठेकेदारों में शुमार पंचम सिंह के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने अपनी दबिश दी है. पंचम सिंह के भाई परमा सिंह सहित कई रिश्तेदारों के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से छापेमारी की जा रही है.

कहां-कहां चल रही है छापेमारी

पंचम सिंह के घर, ऑफिस और उनके रिश्तेदारों के यहां इनकम टैक्स में एक साथ छापेमारी की है. इस छापेमारी में लगभग 50 से अधिक अधिकारी शामिल हैं. रांची के मोरहाबादी स्थित विजेता कंस्ट्रक्शन, मोराबादी स्थित दो आवास, पंचम सिंह के भाई और आरआरडीए के पूर्व अध्यक्ष परमा सिंह का घर. बता दें कि पंचम सिंह केंद्रीय रक्षा मंत्री के रिश्तेदार हैं.

Last Updated : Feb 10, 2021, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details