झारखंड के नाम ठेकेदारों में शुमार पंचम सिंह और उनके भाई आरआरडीए के पूर्व अध्यक्ष परमा सिंह के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड जारी है. रांची के मोरहाबादी स्थित पंचम सिंह के आवास, परमा सिंह के आवास और दफ्तर विजेता कंस्ट्रक्शन के अंदर अभी भी इनकम टैक्स की टीम मौजूद है और कागजातों को खंगाल रही है.
दो दर्जन गाड़ियों में पहुची टीम
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग बिहार और झारखंड की इनकम टैक्स की टीमें मोरहाबादी मैदान पहुंची. जांच टीम में 50 से अधिक अधिकारी शामिल हैं. रांची के मोरहाबादी मैदान के पास ही पंचम सिंह और परमा सिंह के तीन आलीशान मकान हैं. तीनों जगह 20 से 25 की संख्या में आईटी अधिकारी कागजातों को खंगाल रहे हैं.
घर और दफ्तर के लोग नही निकल पाए बाहर
जैसे ही इनकम टैक्स की टीम पंचम सिंह और परमा सिंह के घर में पहुंची हड़कंप मच गया. आने के साथ ही इनकम टैक्स के अधिकारियों ने घर के सभी मेंबरों और दफ्तर के सभी कर्मचारियों के फोन अपने पास रख लिए, साथ ही किसी को भी जांच पूरी होने तक घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है.
देर रात तक चलेगी छापेमारी
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किन वित्तीय अनियमितता को लेकर पंचम सिंह और परमा सिंह के ठिकानों पर आईटी की रेड हो रही है. इनकम टैक्स अधिकारी फिलहाल इस मामले में कोई भी बयान देने से बच रहे हैं. बैंक अधिकारी भी छापेमारी के दौरान मौजूद हैं.