रांची: झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का शुक्रवार को आखिरी दिन है. विधानसभा सत्र में भी पारा शिक्षकों को हटाए जाने का मामला गरमाया रहा. छतरपुर विधायक राधा कृष्ण किशोर ने लगभग 450 पारा शिक्षकों को हटाए जाने के मामले पर कहा कि पलामू जिले में वैध और अवैध पारा शिक्षकों की जांच के बाद उन्हें हटाया गया.
विधानसभा स्पीकर का पारा शिक्षकों पर मरहम! सदन कमेटी की जांच रिपोर्ट आने तक कार्यरत रहेंगे शिक्षक - Ranchi News
शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन हैं. इस दौरान सदन में पारा शिक्षकों के मसले का गंभीरता से उठाया गया.
इसको लेकर नीरा यादव ने कहा कि पारा शिक्षकों के चयन में अनियमितता की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद उप विकास आयुक्त पलामू की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर जांच की गई. इसमें छतरपुर में 100 से अधिक पारा शिक्षक अवैध नियुक्त पाए गए. नावाडीह में भी 184 पारा शिक्षकों की नियुक्ति अवैध थी. उन्होंने कहा कि अगर कोई दोषी है, तो निगरानी या एसीबी से इसकी जांच कराकर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
इस पर राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि मंत्री ने स्वीकार किया की यह तीसरी जांच है और यह जांच भी गलत है. राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि 450 लोगों के भविष्य का सवाल है. विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि विधानसभा की तरफ से एक समिति बनाई जाती है, जो सितंबर माह तक अपनी जांच रिपोर्ट देगी. तब तक पारा शिक्षक कार्यरत रहेंगे. उन पर कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.