रांची:भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी के होम ग्राउंड पर 9 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट होने वाला है (India South Africa match in Ranchi). इसके लिए 3 अक्टूबर से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस मैच में ईशान किशन भी मैच खेल सकते हैं (Ishan Kishan may be in playing Eleven).
India VA South Africa: अपने होम ग्राउंड पर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते दिख सकते हैं ईशान किशन, जेएससीए की तैयारी पूरी - Jharkhand news
9 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धुर्वा के जेएससीए स्टेडियम में मैच खेला जाना है (India South Africa match in Ranchi). उम्मीद जताई जा रही है कि इस मैच में ईशान किशन मैदान में दिखाई देंगे (Ishan Kishan may be in playing Eleven). अगर ऐसा होता है तो वे धोनी के बाद रांची में अपने होम ग्राउंड पर खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी होंगे.
नौ अक्टूबर को इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के लिए दोनों टीमें रांची के होटल रेडिसन ब्लू में ठहरेंगी. इसलिए इस होटल में भी विशेष तैयारी की गई है. लेकिन सबसे खास बात है कि बीसीसीआई ने इस मैच के लिए जिन खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है, उसमें विकेट कीपर ईशान किशन भी शामिल हैं. अगर उन्हें मौका मिलता है तो ये पहली बार कि वे अपने होम ग्राउंड पर अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते नजर आएंगे.
अब तक रांची के लाडले महेंद्र सिंह धोनी अपने होम ग्राउंड यानी जेएससीए स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. रांची में होने वाले मैच को शिखर धवन लीड करेंगे. जबकि श्रेयस अय्यर उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे. दूसरे विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन को रखा गया है. सबसे खास बात है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली को आराम दिया गया है. दोनों की कमी झारखंड के खेल प्रेमियों को खलेगी.
9 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धुर्वा के जेएससीए स्टेडियम रांची (JSCA Stadium ranchi ) में मैच के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (India vs South Africa Match) के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंद्रह डीएसपी की प्रतिनियुक्ति रांची जिले में की गई है.