झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

T-20 Cricket World Cup: बल्लेबाज ईशान किशन का टीम में चयन-मेंटर बनाए गए माही, खिलाड़ियों में उत्साह - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड

टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट (T-20 world cup cricket tournament) में टीम इंडिया में झारखंड के बल्लेबाज ईशान किशन को जगह मिली है. साथ ही टीम के मेंटर के रूप में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का चयन किया गया है. इस दोहरी खुशी को लेकर राजधानी रांची के खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है.

ishaan-kishan-selected-for-t-20-cricket-world-cup-people-celebrated-in-ranchi
माही और ईशान किशन

By

Published : Sep 9, 2021, 8:29 PM IST

रांचीः T-20 विश्व कप क्रिकेट के लिए भारतीय टीम की घोषणा बुधवार को कर दी गई. झारखंड के ईशान किशन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. वहीं भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मेंटर नियुक्त किया गया है. इस दोहरी खुशी के कारण राजधानी रांची में खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- T-20 World Cup के लिए टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह


बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) की ओर से टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई. इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है. झारखंड के प्लेयर ईशान किशन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. वहीं भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मेंटर नियुक्त किया गया है. टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाएगा. इसी की तैयारी भारतीय क्रिकेट टीम कर रही है.

देखें वीडियो

इस दोहरी खुशी की वजह से झारखंड के खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. राजधानी रांची के हरमू मैदान में ईशान किशन के साथी खिलाड़ी, दोस्त और महेंद्र सिंह धोनी के जूनियर खिलाड़ियों ने जश्न मनाया. बल्लेबाज ईशान किशन के टीम इंडिया में शामिल होने पर उन्होंने खुशी जाहिर की. साथ ही भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम का मेंटर बनाए जाने पर प्रसन्नता की.

खिलाड़ियों में खुशी की लहर

खुशी के मौके पर उन्होंने कहा कि यह टीम इस सीजन में कुछ खास करेगी. विराट कोहली की कप्तानी धुरंधर बल्लेबाजों से सजी टीम और मेंटर अगर महेंद्र सिंह धोनी रहे तो टीम भी धुआंधार होगा. इस मौके पर खेल प्रेमियों ने मिठाइयां भी बांटी और जमकर आतिशबाजी भी की.

इसे भी पढ़ें- टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी की हुई भारतीय टीम में वापसी, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी


विस्फोटक बल्लेबाज हैं ईशान
टी-20 विश्व कप के लिए ईशान किशन का चयन होने पर हरमू यूथ क्रिकेट क्लब के युवा खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त की है. युवा खिलाड़ियों ने कहा कि ईशान किशन का विश्व कप में होना ना केवल उनके लिए बल्कि पूरे झारखंड के लिए गर्व का विषय है. ईशान किशन विस्फोटक बल्लेबाज हैं और इसका फायदा टीम को मिलेगा क्योंकि वो तेजी से रन बनाने में सक्षम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details