रांची: जामताड़ा से कांग्रेस विधायक और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्रियों पर जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने सबसे पहले कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को सवालों के कटघरे में खड़ा किया. इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार बने एक साल होने को हैं, लेकिन अभी तक किसानों की कर्ज माफी का वादा लटका पड़ा है. आखिर कृषि मंत्री कर क्या रहे हैं. जनता ने बड़ी उम्मीद के साथ कांग्रेस को वोट दिया था. अब जनता गला पकड़ रही है. आखिर मंत्री कुछ क्यों नहीं कर पा रहे हैं. अगर कहीं कोई दिक्कत आ रही है तो विधायकों से सलाह क्यों नहीं ले रहे हैं.
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हालत में है. लोगों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को आमंत्रण दिया था कि आकर देखें कि धरातल पर स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति कैसी है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों को काम करना होगा. अगर काम नहीं किया गया तो दोबारा जीत कर आना मुश्किल हो जाएगा. पार्टी में है इसलिए दर्द होता है. इरफान अंसारी ने कहा कि अब इन मंत्रियों पर से भरोसा उठ गया है. अब सीधे मुख्यमंत्री से ही उम्मीद है. उन्होंने कहा कि वह पूरे हालात से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे. कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की नाकामी की जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह को भी देंगे.