विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में चली 'तबादला एक्सप्रेस', 5 प्रशिक्षु IPS सहित 48 DSP के ट्रांसफर की देखें पूरी लिस्ट - झारखंड सरकार
झारखंड सरकार की ओर से 5 प्रशिक्षु आईपीएस सहित 48 डीएसपी के तबादलों की लिस्ट जारी की गई है.
रांची: आगामी विधानसभा चुनाव 2019 से पहले झारखंड सरकार के गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 5 प्रशिक्षु आईपीएस सहित 48 डीएसपी के तबादलों की लिस्ट जारी की गई है. राज्य सरकार ने मंगलवार को डीएसपी रैंक के 48 अफसरों का तबादला किया है. इसमें पांच परिक्ष्यमान आईपीएस भी शामिल हैं. इनमे 2016 बैच के एक और 2017 बैच के चार आईपीएस का नाम शामिल है. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक राजधानी के हटिया और खलारी डीएसपी का भी तबादला किया गया है. पलामू में एएसपी प्ररीक्ष्यमान विनीत कुमार का तबादला रांची में हटिया डीएसपी के पद पर किया गया है. वहीं, धनबाद बाघमारा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर तैनात मनोज कुमार को खेलारी का डीएसपी बनाया गया है. जबकि हटिया डीएसपी के पद पर तैनात प्रभात रंजन बरवार को स्थानान्तरित करते हुए विशेष शाखा में पदस्थापित किया गया है और खेलारी डीएसपी के पद पर तैनात पुरुषोत्तम कुमार सिंह को विशेष शाखा (मुख्यमंत्री सुरक्षा) में तैनात किया गया है.