रांची: राजधानी के बरियातू जोड़ा तालाब रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले रिटायर्ड आइएएस अधिकारी (70) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक हैदराबाद में ट्रेनिंग ले रहे एक आइपीएस अधिकारी के पिता हैं. वे पिछले 30 मार्च से ही बीमार थे, घर में गिरने के बाद ब्रेन हैमरेज हुआ था. रांची के जोड़ा तालाब रोड स्थित लेक व्यू अस्पताल में पिछले 17 दिनों से इलाजरत थे. 16 अप्रैल की शाम पांच बजे एयर एंबुलेंस से वे गुड़गांव मेदांता भेजे गए थे. वहीं उनका इलाज के दौरान कोरोना संक्रमण होने की जानकारी मिली है.
अपार्टमेंट को किया गया सेनेटाइज
मृतक के संक्रमित होने की जानकारी के साथ ही रांची के बरियातू और उससे सटे इलाकों में सक्रमण का खतरा फैल गया है. चूंकि उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भी ले जाया गया था. जहां, सैकड़ों मरीजों और परिजनों का आना-जाना हो चुका है. वहीं रिटायर्ड आइएएस अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव केस की जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस-प्रशासन उनके अपार्टमेंट पहुंची और उसे सील कर दिया. पूरे अपार्टमेंट का सेनेटाइज कराया गया. इसके साथ ही वहां रह रहे लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. रविवार को उस अपार्टमेंट में रहने वाले सभी का स्क्रीनिंग कराई जाएगी. अपार्टमेंट को सील करने, बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा, सदर डीएसपी दीपक पांडेय सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे.