झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

IPS अनुराग गुप्ता बने एडीजी सीआईडी, लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड आने पर थी रोक

1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को एडीजी सीआईडी बनाया गया है. बता दें कि अनुराग गुप्ता पर 2016 के राज्यपाल चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में काम करने का आरोप लगा था. चुनाव आयोग के आदेश के बाद लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक उन्हें झारखंड आने की इजाजत नहीं थी.

IPS अनुराग गुप्ता

By

Published : May 31, 2019, 6:36 PM IST

रांची: 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को एडीजी सीआईडी बनाया गया है. राज्य सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

दिल्ली में दे रहे थे योगदान
बता दें कि झारखंड पुलिस की विशेष शाखा में एडीजी के पद पर तैनात अनुराग गुप्ता को भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद दिल्ली में आयुक्त कार्यालय में योगदान देने को कहा गया था.

ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अर्जुन मुंडा ने कड़िया मुंडा का लिया आशीर्वाद

2016 में लगे थे आरोप
अनुराग गुप्ता पर 2016 के राज्यपाल चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में काम करने का आरोप लगा था. चुनाव आयोग के आदेश के बाद लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक उन्हें झारखंड आने की इजाजत नहीं थी. वह छुट्टी या किसी ड्यूटी के बहाने भी झारखंड नहीं आ सकते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details