झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अब दुर्गम इलाकों के मरीजों को मिलेगी राहत, बाइक एंबुलेंस पहुंचाएगी अस्पताल - jharkhand news

रांची में आईओसीएल ने देवघर के लिए 5 बाइक एंबुलेंस की व्यवस्था की है. ये एंबुलेंस मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करेगी.

बाइक एंबुलेंस पहुंचाएगी मरीजों को अस्पताल

By

Published : Jul 27, 2019, 6:27 PM IST

रांची: राजधानी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने देवघर जिला के लिए 5 बाइक एंबुलेंस की चाबी झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी को सौंपी. मुख्य सचिव ने हरी झंडी दिखाकर पांचों बाइक एंबुलेंस को देवघर के लिए रवाना किया.

ये बाइक एंबुलेंस देवघर के बड़लाडीह, नवाडीह, शंकरपुर, मथुरापुर, साधुजोर, तिलजोरी, डोंगी गांव में मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में सहायक होंगे. जिससे मरीजों को अस्पताल जाने में आसानी होगी.

ये भी पढ़ें-कोडरमाः जलसंचय में आम लोग बन रहे भागीदार, डीसी-एसपी भी कर रहे श्रमदान

आईओसीएल के मानव संसाधन निदेशक रंजन कुमार महापात्र ने कहा कि जल्द ही दुमका के लिए 5 और गोड्डा के लिए 5 बाइक एंबुलेंस मुहैया कराया जाएगा. इस मौके पर सीएम के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, अध्यक्ष सचिव के रवि समस्त आईओसीएल के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा था कि राज्य के दुर्गम इलाकों में बीमार मरीज को लाने के लिए बाइक एंबुलेंस की सुविधा शुरू होगी. इससे दुर्गम इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी सहायता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details