झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जेयूवीएनएल को मिली शिकायत पर जांच शुरू, ऊर्जा मित्रों से बिलिंग एजेंसी ने मांगी सिक्यूरिटी मनी - झारखंड अपडेट

रांची में ऊर्जा मित्रों से बिलिंग एजेंसी ने सिक्यूरिटी मनी मांगी. इसको लेकर जेयूवीएनएल (JUVNL) को शिकायत मिली, जिस पर जांच शुरू हो गई है.

Investigation started on complaint received by JUVNL in Ranchi
अजय राय

By

Published : Jun 8, 2021, 11:58 AM IST

रांचीः बिजली उपभोक्ताओं को बिल पहुंचाने में लगे ऊर्जा मित्रों से विभिन्न बिलिंग एजेंसी (billing agency) पैसे की डिमांड कर रहे हैं. सिक्यूरिटी मनी (security money) के नाम पर हो रही पैसे की वसूली को लेकर ऊर्जा निगम मुख्यालय में शिकायत दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें- अनसुलझे साइबर मामलों को सुलझाएगी 'स्पेशल 24' टीम, 3 महीने में देना है रिजल्ट

शिकायतकर्ता के अनुसार हरेक ऊर्जा मित्र से 15 हजार रुपये, मोबाइल डिवाइस और प्रिंटर की सिक्यूरिटी मनी के तौर पर लिया जा रहा है. शिकायत मिलने के बाद निगम मुख्यालय ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं. महाप्रबंधक (राजस्व) एएस दास ने इस संबंध में सभी बिजली एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर कहा है कि अनधिकृत तरीके से पैसे वसूलने की मिल रही शिकायत को देखते हुए इसकी जांच कर तत्काल निगम मुख्यालय को सूचित किया जाए.

जानकारी देते अजय राय

तमाम बिलिंग एजेंसियों ने ऊर्जा निगम को आश्वस्त किया था कि वो किसी भी परिस्थिति में किसी प्रकार की जमानत राशि नहीं लेंगे. महाप्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि वो जल्द से जल्द जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने जताई नाराजगी
ऊर्जा विकास श्रमिक संघ (Energy Development Labor Union) के अध्यक्ष अजय राय ने ऊर्जा मित्रों से ली जा रही ₹15000 की सिक्यूरिटी मनी का विरोध किया है. उन्होंने इस संबंध में निगम को पत्र के माध्यम से कहा है कि इस तरह की अनुचित सिक्यूरिटी मनी लेना कहीं से जायज नहीं है, इस पर अविलंब रोक लगनी चाहिए. उन्होंने नई एजेंसी की ओर से पुरानी दर देने की बात भी उर्जा मित्रों से की जा रही है, जो सही नहीं है.

पुरानी दर हरेक कन्ज्यूमर ₹8.93 था, जिसमें ऊर्जा मित्र को ₹4:25 पैसे दिए जाते थे, अभी वर्तमान में ₹13:56 पैसे नई दर है और एजेंसी अभी-भी उर्जा मित्रों को ₹4.25 पैसे देने की बात कर रही है, जो सरासर गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details