रांची: कांके प्रखंड में खाद्य सुरक्षा को लेकर मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. सदर एसडीओ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी एसएस कुल्लू ने कांके प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न दुकानों में खाद्य सामग्री की जांच की.
विभिन्न दुकानों के 40 अलग-अलग सैंपल की मोबाइल टेस्टिंग वैन से जांच की गई, जिनमें 9 सैंपल में गड़बड़ी पाई गई. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने संबंधित दुकानों को खाद्य सामग्री में जांच के बाद आई गड़बड़ी के बारे में बताया और भविष्य में ऐसे खाद्य सामग्री ग्राहकों को न उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया है.