झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने की 40 दुकानों के सैंपल की जांच, 9 में पाई गई गड़बड़ी - रांची में खाद्य सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान

रांची के कांके प्रखंड में खाद्य सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान 40 अलग-अलग सैंपल की मोबाइल टेस्टिंग वैन से जांच की गई, जिनमें 9 सैंपल में गड़बड़ी पाई गई.

Investigation on food security in Ranchi
रांची में दुकानों की जांच

By

Published : Nov 25, 2020, 2:36 AM IST

रांची: कांके प्रखंड में खाद्य सुरक्षा को लेकर मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. सदर एसडीओ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी एसएस कुल्लू ने कांके प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न दुकानों में खाद्य सामग्री की जांच की.

विभिन्न दुकानों के 40 अलग-अलग सैंपल की मोबाइल टेस्टिंग वैन से जांच की गई, जिनमें 9 सैंपल में गड़बड़ी पाई गई. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने संबंधित दुकानों को खाद्य सामग्री में जांच के बाद आई गड़बड़ी के बारे में बताया और भविष्य में ऐसे खाद्य सामग्री ग्राहकों को न उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया है.

ये भी पढे़ं:नक्सलियों पर इनाम का शिकंजा, सीएम ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

इस दौरान मोबाइल फूड सेफ्टी वैन के द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर स्वच्छता और सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक भी किया गया. खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के संबंध में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details