रांची: कोविड-19 से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के पालन को लेकर राजधानी रांची में शुक्रवार को जांच अभियान चलाया गया. शहरी क्षेत्र के सभी सीओ और डीएसपी की टीम के द्वारा शहर के बाजारों और दुकानों की जांच की गई.
इस जांच अभियान के क्रम में सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर कई दुकानों और प्रतिष्ठानों को दिनभर के लिए बंद करा दिया गया. इसके साथ ही कड़ी चेतावनी के साथ जिला प्रशासन द्वारा इन सभी दुकानों को नोटिस भी दिया गया है.