रांची: राजधानी में माइनिंग के लिए अनफिट वाहनों का जोर शोर से उपयोग चल रहा है. यही वाहन हाईवे पर हादसों की वजह बनने के साथ राजस्व को भी चुना लगा रहे है. इस बात की सूचना मिलने पर रांची डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने कड़ी ठंड और बारिश बीच रांची में अनफिट वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान सैकड़ो वाहनों के कागजात चेक किये गए और 37 वाहनों से 3 लाख 84 हजार 150 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
ये भी पढ़ें- 'मैं मर जाऊंगा सच में' पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर असलम अंसारी ने बनाया वीडियो, अब है लापता
रांची में वाहन जांच अभियान:रांची के जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश द्वारा रामपुर और नामकुम में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान सैकड़ों वाहनों के कागजातों की जांच की गई. इस दौरान कई वाहनों के फिटनेस, पॉल्यूशन, इंश्योरेंस फेल पाए गए. जिसके बाद मौके पर ही 37 वाहनों से तीन लाख 84 हजार 150 रुपये की फाइन वसूली गई.
लगातार मिल रही थी शिकायत:मौके पर मौजूद डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने बताया कि रांची- टाटा रोड में चलने वाले वाहनों में खासकर वैसे वाहन जो बिल्डिंग मेटेरियल ढोते हैं. उनमें अनियमितता की शिकायत लगातार मिल रही थी. इसी सूचना पर रविवार की सुबह से ही चेकिंग अभियान लगाया गया जो शाम तक चला.डीटीओ ने करवाई के बाद सभी वाहन मालिकों से आग्रह किया है की वे सभी वैध दस्तावेज लेकर ही वाहनों का परिचालन करें. आगे भी इस तरह के जॉच अभियान समय समय पर चलाए जाएंगे.