झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नेशनल रिकॉर्ड होल्डर केटी इरफान से ईटीवी भारत की खास बातचीत, कहा- भारत के लिए जीतूंगा - खिलाड़ी केटी इरफान

रांची में तीसरी इंटरनेशनल और सातवीं नेशनल रेस वॉक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता चंदन भट्टाचार्य ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पैदल चाल नेशनल रिकॉर्ड होल्डर खिलाड़ी केटी इरफान से खास बातचीत की.

National Record Holder Katie Irfan, National Race Walk Championship, Walking Championships, Sportsman Katie Irfan, Athlete Katie Irfan, नेशनल रिकॉर्ड होल्डर केटी इरफान, नेशनल रेस वॉक चैंपियनशिप, पैदल चाल प्रतियोगिता, खिलाड़ी केटी इरफान, एथलीट केटी इरफान
इरफान से बातचीत करते संवाददाता चंदन

By

Published : Feb 15, 2020, 12:44 PM IST

रांची: पहली बार झारखंड की राजधानी रांची में तीसरी इंटरनेशनल और सातवीं नेशनल रेस वॉक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस आयोजन में कई रिकॉर्ड होल्डर खिलाड़ी भी पहुंचे. इनमें ओलंपिक क्वालीफायर नेशनल रिकॉर्ड होल्डर 29 वर्षीय केरल के केटी इरफान भी शामिल हैं.

इरफान से बातचीत करते संवाददाता चंदन

पैदल चाल नेशनल रिकॉर्ड होल्डर खिलाड़ी

बता दें कि केटी इरफान पहले ही टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. इस प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेने इरफान पहुंचे थे. हालांकि अचानक पैरों में खिंचाव आने के कारण वह बीच में ही प्रतियोगिता को छोड़कर निकल गए. ईटीवी भारत की टीम ने इस पैदल चाल नेशनल रिकॉर्ड होल्डर खिलाड़ी से विशेष बातचीत की है.

ये भी पढ़ें-फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग घर में फैली, कई सामान जलकर राख

केटी इरफान पर थी सबकी नजर

तीसरी इंटरनेशनल रेस वाकिंग चैंपियनशिप में कई पैदल चाल स्टार खिलाड़ी पहुंचे. इनमें से सबकी नजर केरल के रहने वाले केटी इरफान पर भी थी. इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन के जरिए खेल प्रेमियों को कई बार देश के लिए गौरवान्वित होने का मौका दिया है. नेशनल रिकॉर्ड होल्डर 29 साल के केटी इरफान पहले भारतीय एथलीट हैं जो टोक्यो ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत

रेस वाकर इरफान ने यह उपलब्धि 20 किलोमीटर पैदल चाल में एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में हासिल किया था. राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में भी वह हिस्सा लेने पहुंचे थे. हालांकि 20 किलोमीटर रेस के दौरान उनके पैर में खिंचाव आने के कारण उन्होंने गेम को बीच में ही ड्रॉप कर दिया. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने इरफान से खास बातचीत की.

ये भी पढ़ें-कुएं में डूबने से भाई-बहन की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोहा मनवाया

इरफान ने कहा कि इस गेम को लेकर पहले भारत में क्रेज नहीं था. लेकिन अब धीरे-धीरे इस गेम में कई बेहतरीन खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैं. कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोहा मनवाया है. भारत का नाम रोशन किया है. युवा इस गेम को बारीकी से देखें समझे इसमें भी असीम संभावनाएं और बेहतर भविष्य हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details