रांचीः झारखंड में फिलहाल बसों के परिचालन की मंजूरी नहीं दी गई है. जिसको लेकर अंतरजिला और अंतरराज्यीय बस सेवा पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. ऐसे में दूसरे राज्यों से आने वाले बसों का झारखंड में आना बंद रहेगा. साथ ही अगर कोई बस बिना पास या अनुमति के बगैर झारखंड में प्रवेश करती है तो वैसे वाहनों को तुरंत ही जब्त कर लिया जाएगा.
झारखंड के परिवहन सचिव के रवि कुमार ने कोरोना के बढ़ रहे संकट को देखते हुए एहतियात के तौर पर पड़ोसी राज्य बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और बंगाल से झारखंड आने वाली बसों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए इन सभी राज्यों के परिवहन विभाग को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने आग्रह किया है कि कोरोना संकट में बिना पास के किसी भी बस को झारखंड आने की अनुमति ना दें.