झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रिम्स अस्पताल में इंटरनेट सेवा ठप, मरीजों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सहित कई जांच बाधित - Jharkhand news

झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अचानक इंटरनेट सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है. इंटरनेट के बंद होने से मरीजों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा मरीजों को जांच में भी कई तरह की परेशानी सामने आ रही है.

Internet service disrupted in RIMS
Internet service disrupted in RIMS

By

Published : May 19, 2022, 9:50 PM IST

रांची:राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में इंटरनेट सेवा अचानक बंद हो गई. दोपहर करीब 3:00 बजे से ही रिम्स में इंटरनेट सेवा हो गई जिसके बाद मरीजों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा मरीजों की जांच में भी असुविधा हो रही है. एक्स रे जैसी महत्वपूर्ण सेवा भी प्रभावित हुई है.

ये भी पढ़ें:रिम्स में 5 घंटे तक सर्वर डाउन होने से जांच का काम प्रभावित, पर्ची नहीं कटने से लोग हुए परेशान

मिली जानकारी के अनुसार रिम्स में लगे एक यूपीएस में तकनीकी खराबी आई है, जिससे पूरे रिम्स अस्पताल में इंटरनेट सेवा ठप हो गई. यूपीएससी में लगे राउटर मशीन में भी खराबी बताई जा रही. पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो किसी ने भी कुछ बताने से इनकार कर दिया. वहीं ड्यूटी पर तैनात एक सीएमओ ने बताया कि अचानक आंधी तूफान आने की वजह से तकनीकी खराबी आई है जिसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश की जा रही है. इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण रिम्स में नए मरीजों का रजिस्ट्रेशन मैनुअल तरीके से किया जा रहा है. जिस वजह से काउंटर पर तैनात कर्मचारियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.

इससे पहले भी 29 जनवरी को झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में सर्वर डाउन हो गया. सुबह से ही रिम्स में इंटरनेट व्यवस्था दोपहर तक बाधित रही. तब करीब 5 घंटे तक सर्वर डाउन रहा था. इसके कारण मरीजों की पर्ची काटने से जांच तक का काम प्रभावित रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details