रांचीः राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS), ई-हॉस्पिटल बनाने के लिए विभागीय मंत्री और रिम्स के अधिकारी दंभ भरते हैं, लेकिन रिम्स में इलाज कराने आने वाले मरीजों को आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अब मंगलवार सुबह फिर यहां मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. इंटरनेट ठप रहने से पंजीकरण व्यवस्था चरमरा गई.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- सत्ता बदलने दीजिए, झारखंड में भी चलेगा बुलडोजर
बता दें कि रिम्स में एनआईसी सर्वर आठ घंटे तक ठप रहा. सुबह तीन बजे से सर्वर डाउन रहने से पर्ची बननी बंद हो गई. हालांकि इस दौरान कम मरीज आने से मैनुअल पर्ची से इलाज कराया जाता रहा. लेकिन सुबह नौ बजे के आस पास भीड़ बढ़ी तो मैनुअल पर्ची बनाना संभव नहीं हो सका और भीड़ लगातार बढ़ने लगी. इससे ओपीडी में चिकित्सीय परामर्श लेने के लिए आए मरीजों की लंबी कतार लग गई. करीब 11 बजे व्यवस्था सुचारू हो पाई. इस दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.