झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, रांची के आयुष निदेशालय में आयोजित होगा मुख्य कार्यक्रम - Ranchi news

मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा. रांची में योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयुष निदेशालय में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल होंगे.

International Yoga Day on Tuesday
मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

By

Published : Jun 20, 2022, 5:27 PM IST

रांचीः मंगलवार को 8वां अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाएगा. झारखंड में इस साल अलग अलग संस्थाओं के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के आयुष निदेशालय में भी अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है. प्रोटोकॉल के अनुसार सुबह 7 बजे से 7ः45 बजे तक अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम होंगे.

यह भी पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय योग दिवस : झारखंड के जंगल में सीआरपीएफ जवानों ने किया योग

आयुष निदेशालय में आयोजित योग दिवस समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह सहित दर्जनों स्वास्थ्य पदाधिकार हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही ईस्ट जेल रोड स्थित राज्य योग सेंटर में भी अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी की गई है. यहां योग प्राशिक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को योग प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर सांसद संजय सेठ को आमंत्रित किया गया है.

देखें पूरी खबर

इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम मानवता के लिए योग यानी योगा फॉर ह्यूमैनिटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में योग को अंतरर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने की विशेष पहल की. इसके बाद यूनाइटेड नेशन ने वर्ष 2015 में 21 जून को अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी. इसके बाद प्रत्येक साल 21 जून को पूरी दुनिया में अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details