झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

International Women's Day: सपना की प्रतिभा के आगे छोटा पड़ा 'आसमान', चुनी जा चुकी हैं बिहार-झारखंड के बेस्ट कैडेट

International Women's Day के उपलक्ष्य में हम आपको झारखंड की ऐसी लड़की की कहानी बता रहे हैं, जिसकी उम्र तो कम है लेकिन उसकी उपलब्धि और प्रतिभा के सामने आसमान भी छोटा नजर आता है.

International Women's Day
सपना की प्रतिभा के आगे छोटा पड़ा 'आसमान', चुनी जा चुकी हैं बिहार-झारखंड के बेस्ट कैडेट

By

Published : Mar 6, 2022, 9:01 PM IST

Updated : Mar 8, 2022, 6:52 AM IST

रांचीः महिलाओं को सम्मान देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दौरान तमाम लोग महिलाओं के काम को सराहते हैं. इस कड़ी में ईटीवी भारत झारखंड की राजधानी रांची की बूटी मोर की रहने वाली सपना को भी सेल्यूट करता है, जिसने 2022 के रिपब्लिक डे परेड में बिहार झारखंड डायरेक्टरेट की बेस्ट एनसीसी कैडेट की उपलब्धि हासिल की. वह दिल्ली में बिहार-झारखंड के प्रतिभागी के रूप में परेड में शामिल हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो का किया उद्घाटन, टिकट खरीदकर ट्रेन से की यात्रा

झारखंड और बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली सपना अच्छी एनसीसी कैडेट होने के साथ ही, अच्छी सिंगर और पेंटर भी हैं. घुड़सवारी में उनका कोई सानी नहीं है तो शूटिंग में उनका निशाना अचूक है. उनका अनुशासन और उनकी गंभीरता सब काबिले तारीफ है. सपना को बुलेट चलाने का भी शौक है. लेकिन सबसे अलग हटकर 10 मीटर राइफल शूटिंग में ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतना उनका लक्ष्य है. सपना 10 मीटर राइफल शूटिंग में मध्यप्रदेश के भोपाल में कैंप में शामिल हो चुकी हैं.

बता दें कि सपना भारती एक मध्यमवर्गीय परिवार की बच्ची हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है .लेकिन माता-पिता के सकारात्मक सोच की वजह से सपना भारती ने अपनी पढ़ाई डीएसपीएमयू से कर रहीं हैं. पढ़ाई के साथ-साथ वह एनसीसी से अनुशासन सीख रहीं हैं. सपना 64 वीं नेशनल चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. वह राष्ट्रीय ओपन नेशनल में इंडियन शूटिंग टीम में जगह पक्की कर चुकी हैं. इससे पहले स्कूल लेवल पर भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल चुकी हैं.

देखें बेस्ट कैडेट सपना की कहानी

सपना की उपलब्धियां उन्हीं की जुबानीः सपना ने बताया कि वह 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सेदारी कर चुकी हैं. इसके अलावा अगस्त से जनवरी तक लगे कैंप में अच्छे प्रदर्शन के चलते उनका सिलेक्शन इंडियन नेशनल शूटिंग ट्रॉयल्स के लिए हो चुका है. इसके अलावा स्कूल स्तर पर भी सपना तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी कर चुकी हैं. इसमें दो बार उन्होंने सिल्वर मेडल, जबकि एक बार गोल्ड मेडल जीता है. रिपब्लिक डे के आयोजनों में भी वह मेडल जीत चुकी हैं.

Last Updated : Mar 8, 2022, 6:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details