रांची: राजधानी रांची में 15 और 16 फरवरी को होने वाले अंतरराष्ट्रीय रेस वाक की तैयारी जोरों पर चल रही है. इसमें भाग लेने के लिए देश-विदेश से खिलाड़ी रांची आ रहे हैं. इंडिया टीम में ओलंपियन के लिए काम करने वाले 12 एथलीट्स भी राजधानी रांची पहुंच चुके हैं.
प्रतियोगिता में भारत के अलावे श्रीलंका बांग्लादेश के खिलाड़ी भी भाग लेंगे. मामले की जानकारी एथलेटिक फेडरेशन के चेयरमैन टेक्निकल कमेटी के स्टेनली जोंस ने देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता ओलंपिक क्वालिफिकेशन के लिए भी है. भारत में रेस वाक में सेमीफाइनल करने का यह आखिरी इवेंट है.