झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को कर रहे जागरूक, वैक्सीनेशन की दी जा रही है जानकारी

कोरोना काल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और उनके कोच ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए अब आगे आ रहे हैं जिन्हें टीकाकरण की कोई जानकारी नहीं है. खिलाड़ी और उनके कोच ग्रामीणों को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

International players making villagers aware of vaccination in ranchi
अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और उनके कोच

By

Published : May 22, 2021, 3:21 PM IST

रांची: कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की काफी कमी है. जानकारी के अभाव में ग्रामीण इलाकों में एक बड़ा तबका है जो अभी वैक्सीनेशन से काफी दूर है. ऐसे ही लोगों को जागरूक करने के लिए अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और कोच बीड़ा उठा रहे हैं. दरअसल, राजधानी रांची से सटे सिल्ली में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेलिब्रिटीज की मदद से ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

ग्रामीण को जागरूक करते खिलाड़ी

ये भी पढ़ें-वैक्सीनेशन सेंटर अब आपके वर्क प्लेस पर! जानिए नियोक्ता कैसे अपने कर्मियों को दे सकते हैं इसका लाभ

इस जागरूकता दल में अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज मधुमिता कुमारी, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज अनिता कुमारी, राष्ट्रीय तीरंदाज राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सिंपी कुमारी और अंतरराष्ट्रीय कोच प्रकाश राम और शिशिर महतो समेत कई खिलाड़ी और कोच शामिल हैं. ये विभिन्न क्षेत्रों में जाकर इन ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे हैं. मधुमिता कहती हैं इसी गलियों में बचपन में खेली कूदी है, जिन्हें आज वह समझा रही है उन लोगों ने उसे अपने गोद में खिलाया है और ऐसे लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने में उन्हें काफी खुशी हो रही है. इन ग्रामीण क्षेत्रों के लोग टीका लगवा लें यही उनका उद्देश्य है.

ग्रामीणों को बताया जा रहा है वैक्सीनेशन के फायदे

ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के फायदे बताए जा रहे हैं. वहीं टीका नहीं लेने पर क्या नुकसान होगा इसकी भी जानकारी दी जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि स्थानीय भाषा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेलिब्रिटी इन ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में पूरी जानकारी दे रहे हैं और इसका असर ग्रामीणों में हो भी रहा है. वाकई में इन खिलाड़ियों की ओर से यह पहल काफी सराहनीय है. हर कोई अगर इस तरह से जागरूक होकर लोगों को जानकारी दे तो वाकई भारत जल्द ही कोरोना मुक्त होगा.

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

पिछले कोरोना काल में भी मधुमिता थी एक्टिव

पिछले कोरोना काल में भी तीरंदाज अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और झारखंड की बेटी मधुमिता कुमारी ने संकट की घड़ी में लड़ने के लिए 51,000 रुपए का सहयोग राशि गूंज परिवार के मुख्य संरक्षक सुदेश कुमार महतो, उदय कुमार (बीडीओ सिल्ली), सीओ सिल्ली और HR हेड राजेश तिग्गा को सयुक्त रूप में चेक दिया था. उस दौरान भी मधुमिता काफी एक्टिव थी. मधुमिता ने खुद वैक्सीन लगवा लिया है और लोगों को वैक्सीन के प्रति लगातार जागरूक कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details