रांची: झारखंड की राजधानी रांची के होटवार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर का मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इन दिनों बदहाली का रोना रो रहा है. 650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए इस पूरे कॉम्प्लेक्स में 9 इंटरनेशनल स्तर के स्टेडियम हैं. इनके रखरखाव का जिम्मा सीसीएल का है. सालाना 10 करोड़ रुपये इनके मेंटेनेंस में खर्च किए जा रहे हैं. इसका संचालन झारखंड स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी करती है, जो झारखंड सरकार और सीसीएल की एक ज्वाइंट वेंचर है. इसके बावजूद स्टेडियम की हालत काफी बुरी है.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास की शादी आज, सात फेरों के साथ एक दूजे के होंगे दोनों
मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्समें कुल 9 स्टेडियम
मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कुल 9 स्टेडियम का निर्माण कराया गया. स्टेडियम के अलावा एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के साथ एक वीआईपी गेस्ट हाउस भी इसी कैंपस में मौजूद है. यहां के तमाम स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं. लगातार इस स्टेडियम में कोई ना कोई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल का आयोजन होता रहा है. बिरसा मुंडा स्टेडियम जहां 35 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. यह मुख्य एथलेटिक्स स्टेडियम है. शहीद टिकैत उरांव सिंह शूटिंग स्टेडियम में 2 हजार दर्शक एक साथ बैठकर खेल का आनंद ले सकते हैं. यहां शूटिंग इवेंट्स आयोजित किए जाते हैं. वॉलीबॉल और बॉस्केटबॉल के साथ-साथ कराटे के लिए टाना भगत इंडोर स्टेडियम है. यहां भी 2 हजार दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं. वीर बुधु भगत एक्वेटिक स्टेडियम की क्षमता 4 हजार दर्शकों की है. यहां स्विमिंग इवेंट आयोजित किए जाते हैं. शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडियम में 2 हजार दर्शकों की क्षमता है. यहां रेसलिंग और ताइकवांडो का आयोजन किया जाता है. वहीं, सिदो कान्हो स्टेडियम, ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम भी यहां मौजूद है. हालांकि हॉकी फुटबॉल और आर्चरी का स्टेडियम इस कैंपस में नहीं है. मोरहाबादी में हॉकी और फुटबॉल स्टेडियम है. इसकी देखरेख का जिम्मा भी सीसीएल को ही दिया गया है, लेकिन इन स्टेडियम की देखभाल कितनी जिम्मेदारी से जेएसएसपीएस कर रहा है यह आपके सामने है.
ईटीवी भारत ने लिया जायजा
ईटीवी भारत की टीम जब इसकी पड़ताल करने मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंची तब स्थिति काफी दयनीय दिखी. बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम का हाल तो काफी खराब है. मेंटेनेंस के अभाव में कई महंगे उपकरण खराब हो रहे हैं. वहीं, ट्रैक बचाव के लिए रेलिंग वाल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर जमींदोज हो गई है. इसके अलावा इस परिसर में स्थित तमाम स्टेडियम में कुछ ना कुछ समस्याएं जरूर दिखीं. साफ तौर पर मेंटेनेंस का अभाव इन स्टेडियम में देखने को मिला. कहीं फॉल सीलिंग पूरी तरह नीचे उखड़कर गिर रही है, तो कहीं दरवाजे में दीमक लग गए हैं. करोड़ों रुपयों की लागत से बने इस स्टेडियम के दरवाजों में ताले की जगह रस्सी बंधी है. पूरे स्टेडियम का इंफ्रास्ट्रक्चर बर्बाद हो रहा है, लेकिन सीसीएल की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं, शूटिंग रेंज की हालत तो सबसे ज्यादा खराब है. यहां की छत की फॉल सीलिंग पूरी तरह खराब होकर नीचे गिर रही है. कुल 60 टारगेट करोड़ों रुपए खर्च कर इस इनडोर स्टेडियम के अंदर बनाए गए हैं. 60 टारगेट में से 40 से अधिक टारगेट को दीमक चाट गया है. यहां तक की लाइट की भी समुचित व्यवस्था यहां नहीं है.