रांचीःकबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के निर्देशानुसार रांची कबड्डी एसोसिएशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी और प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल का बिरसा मुंडा हवाई अड्डा में ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों की ओर से भव्य स्वागत किया गया.
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी प्रदीप नरवाल पहुंचे रांची, कबड्डी एसोसिएशन ने किया भव्य स्वागत - Ranchi Kabaddi Association welcomed Pradeep Narwal
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी और प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल रांची पहुंचे. इस मौके पर कबड्डी खिलाड़ियों ने जमकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर खिलाड़ी प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी से मिलकर काफी उत्साहित नजर आए.
ये भी पढ़ें-सिमडेगा में अब 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप की तैयारी, DC ने बैठक कर दिए निर्देश
इस शुभ अवसर पर रांची के कबड्डी खिलाड़ियों ने प्रदीप नरवाल से मुलाकात की. अपने कबड्डी के स्टार खिलाड़ी से मिलने पर रांची के कबड्डी खिलाड़ियों में काफी उत्साह दिखा. रांची जिला कबड्डी कोच परमेश्वर ने इस स्वागत में अगुवाई की. प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल सब जूनियर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता धनबाद में गेस्ट के रुप में झारखंड आए हुए हैं. इस मौके पर रांची कबड्डी एसोसिएशन के अन्य अधिकारी भी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उपस्थित थे. इसकी जानकारी रांची कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण कुमार सिंह ने दी है.