झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

11 फरवरी से शुरू होगी इंटर-मैट्रिक की परीक्षाएं, जैक की ओर से तमाम तैयारियां पूरी - Jharkhand Academic Council

जैक ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है. परीक्षा के लिए विशेष गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. वहीं, सीएम समेत शिक्षा मंत्री और जैक अध्यक्ष ने परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी हैंं.

Inter matriculation examinations will start from 11 February
जानकारी देते जैक अध्यक्ष

By

Published : Feb 10, 2020, 5:02 PM IST

रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 11 फरवरी से 28 फरवरी तक संचालित होगी. परीक्षा को लेकर जैक ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. मैट्रिक परीक्षा को लेकर जहां 951 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, इंटरमीडिएट के लिए 471 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसे लेकर तमाम परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-शादी से घर लौटने पर बीजेपी नेता के उड़े होश, कैश समेत लाखों के गहने गायब

गौरतलब है कि पिछले साल यानि कि 2019 में मैट्रिक परीक्षा में 4 लाख 40 हजार 892 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं, इंटर में 3 लाख 14 हजार 832 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस साल 2020 के मैट्रिक परीक्षा में कुल 3 लाख 87 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 2 लाख 34 हजार 363 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

इस परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने राज्य के तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ-साथ तमाम मंडल उपायुक्त, उपायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और सभी आरक्षी अधीक्षक और मुख्य सचिव को भी परीक्षा के संबंध में अवगत कराया है. साथ ही पत्र जारी कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने जारी किया शुभकामना संदेश

सीएम के अलावा शिक्षा विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने भी परीक्षार्थियों के लिए शुभकामना संदेश जारी किया है. वहीं, परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पहले तमाम परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में उपस्थित होने का निर्देश जैक अध्यक्ष ने दिया है. जैक अध्यक्ष ने तमाम परीक्षार्थियों के लिए शुभकामना संदेश भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी खूब मेहनत करें सफलता कदम जरूर चूमेगी.

सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा

कदाचार मुक्त परीक्षा हो और बेहतर तरीके से परीक्षार्थी अपनी परीक्षा दे सकें, इसे लेकर राज्य के तमाम परीक्षा केंद्रों के अंदर जैक ने सीसीटीवी कैमरा लगाया है. सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में दोनों परीक्षाएं संचालित होंगी. पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के अलावा स्ट्रैटेजिक मैजिस्ट्रेट की भी व्यवस्था की गई है. तमाम परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा महिला जवान भी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इन दोनों परीक्षाओं को लेकर विशेष गाइडलाइन भी जारी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details