रांचीः झारखंड में 14 मई से पंचायत चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव को लेकर खुफिया एजेंसी ने राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर नक्सलियों की ओर से उत्पात मचाया जा सकता है. इससे निर्वाचन आयोग की चिंता बढ़ गई है. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने झारखंड पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की है और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने की योजना तैयार की.
यह भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव 2022 के लिए 1,50,801 लोगों ने किया नामांकन, चौथे चरण में सर्वाधिक 46061 ने दाखिल किया पर्चा
राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार को अपनी चिंता से भी अवगत करा दिया है. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया है, ताकि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान हो सके. दुर्गम और अति संवेदनशील क्षेत्रों में चुनाव के दौरान जिला पुलिस के साथ-साथ राज्य पुलिस की तैनाती की व्यवस्था की जाएगी. यह व्यवस्था खुफिया इनपुट आने के बाद किया गया है. इसके साथ ही आयोग ने सीआरपीएफ की तैनाती का आग्रह गृह विभाग से किया है.