झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव 2022ः खुफिया रिपोर्ट ने बढ़ा दी राज्य निर्वाचन आयोग की चिंता, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहेगी सुरक्षा की विशेष व्यवस्था - रांची न्यूज

झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर खुफिया एजेंसी रिपोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि नक्सलियों की ओर से चुनाव के दौरान उत्पात मचाया जाएगा. इससे निर्वाचन आयोग की परेशानी बढ़ गई है.

State Election Commission
पंचायत चुनाव 2022

By

Published : May 9, 2022, 4:57 PM IST

रांचीः झारखंड में 14 मई से पंचायत चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव को लेकर खुफिया एजेंसी ने राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर नक्सलियों की ओर से उत्पात मचाया जा सकता है. इससे निर्वाचन आयोग की चिंता बढ़ गई है. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने झारखंड पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की है और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने की योजना तैयार की.

यह भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव 2022 के लिए 1,50,801 लोगों ने किया नामांकन, चौथे चरण में सर्वाधिक 46061 ने दाखिल किया पर्चा


राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार को अपनी चिंता से भी अवगत करा दिया है. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया है, ताकि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान हो सके. दुर्गम और अति संवेदनशील क्षेत्रों में चुनाव के दौरान जिला पुलिस के साथ-साथ राज्य पुलिस की तैनाती की व्यवस्था की जाएगी. यह व्यवस्था खुफिया इनपुट आने के बाद किया गया है. इसके साथ ही आयोग ने सीआरपीएफ की तैनाती का आग्रह गृह विभाग से किया है.

देखें पूरी खबर


एक नजर में संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्र

चुनाव संवेदनशील अतिसंवेदनशील
पहला 5704 5450
दूसरा 4451 3700
तीसरा 6021 3804
चौथा 6785 4744

मतदान के दिन झारखंड से सटे अंतराज्यीय सीमा सील रहेगा. राज्य सरकार ने इसको लेकर बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश प्रशासन के साथ बैठक कर चुकी है. मतदान के एक दिन पहले से सीमा क्षेत्रों में बैरिकेटिंग कर सघन चेकिंग किया जायेगा. इसके अलावे दुर्गम इलाके में पोलिंग पार्टी को एक दिन पहले हेलिकॉप्टर से भेजने की तैयारी की गई है. मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि चुनाव तैयारी पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बलों की तैनाती का आग्रह किया गया है.


14 मई से चार चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव में राज्य के 53,480 मतदान केंद्रों पर 1 करोड़ 96 लाख 16 हजार 504 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. हालांकि, नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा की है. इससे राज्य निर्वाचन आयोग सचेत है और शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details