रांचीः राजधानी रांची में साइबर अपराधी हर दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं. इस बार एक आईबी अधिकारी को ही साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया है आईबी अधिकारी के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों ने 1.16 लाख रुपए उड़ा लिए. आईबी अधिकारी ने इस संबंध में रांची के लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-देवघर में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, पुलिस को सरगना की तलाश
बैंक अधिकारी बन ठगे रुपये
रांची के लालपुर थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में आईबी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि उन्हें क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने थे इसके लिए उन्होंने गूगल पर एसबीआई का कस्टमर केयर नंबर ढूंढा था. गूगल से एक नंबर मिला जिस पर उन्होंने फोन किया और बताया कि रुपए ट्रांसफर करने में परेशानी आ रही है. इसके बाद बताया गया कि आप एक ऐप डाउनलोड कर लें. उसके बाद पैसे आसानी से ट्रांसफर हो जाएंगे. फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को एसबीआई का कस्टमर केयर का अधिकारी बताया था.
एनी डेस्क के जरिए उड़ाई रकम
बैंक अधिकारी बने साइबर अपराधी ने आईबी अधिकारी को एनीडेस्क एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने को कहा. एप डाउनलोड होने के बाद साइबर अपराधी ने क्रेडिट कार्ड के जरिए आईबी अधिकारी के खाते से 1.16 लाख उड़ा लिए. इधर, आईबी अधिकारी को जब तक समझ में आता उनके पैसे गायब हो गए थे. इसके बाद उन्होंने साइबर पुलिस और लालपुर थाने को पूरे मामले की जानकारी दी.