झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची सिविल कोर्ट में बीमा लोक अदालत का आयोजन, 130 से अधिक मामलों का किया गया निष्पादन - रांची सिविल कोर्ट में बीमा लोक अदालत

जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने रांची सिविल कोर्ट में बीमा लोक अदालत का आयोजन किया. इस दौरान 130 से भी अधिक बिमा से संबंधित मामलों कासफलपूर्वक निष्पादन किया गया.

Insurance Lok Adalat organized in Ranchi
अभिषेक कुमार, सचिव, डालसा

By

Published : Sep 27, 2020, 9:19 AM IST

रांची: झालसा के निर्देश पर राज्य के सभी जिला न्यायालयों में देश का पहला बीमा लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसी के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के ने भी रांची सिविल कोर्ट में बीमा लोक अदालत का आयोजन किया जिसमें 130 से भी अधिक बिमा से संबंधित मामलों का सफल निष्पादन किया गया.

मामलों के निपटारे के बाद पक्षकारों के बीच बीमा से संबंधित क्लेम का भी भुगतान किया गया. जिसमें लगभग 12 करोड़ की राशि का सेटलमेंट की गई. इस लोक अदालत में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर से लगभग 12 कंपनियों ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें: देर रात युवक की हत्या, पैसे के विवाद में सीने में उतार दी 3 गोली

जिला सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि अब तक कुल 130 से भी ज्यादा मामलों को सेटल किया कर विभिन्न पक्षकारों के बीच चेक वितरित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि कुल 12 करोड़ से भी ज्यादा राशि का सेटलमेंट किया गया. लॉकडाउन के दौरान जिन पक्षकारों के मामले लटके हुए थे पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर की कुल 12 इंश्योरेंस कंपनियों के सहयोग से बेंच गठित कर मामले को सुलझाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details