रांची: झारखंड में कोरोना की रफ्तार अब कम हो गई है तो सरकार ने पूरा फोकस संभावित कोरोना के तीसरे वेव से बच्चों को बचाने की तैयारियों में लगा दिया है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि राज्य में अगर कोरोना की तीसरी लहर आई तो सात लाख 17 हजार के करीब बच्चे कोरोना से संक्रमित होंगे जिसमें से 40% यानी दो लाख 87 हजार बच्चे वैसे होंगे जिनमें कोरोना का लक्षण दिखेगा. इनमें से 3% यानी 8610 बच्चे ऐसे हो सकते हैं, जिनको कोरोना संक्रमण के चलते आईसीयू की जरूरत पड़ सकती है. इसको ध्यान में रखकर झारखंड सरकार अभी से ही तीसरे वेव से निपटने की तैयारियों में लगी है.
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार आ रही कमी, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 97.20%
सभी प्रमंडल मुख्यालय में 20-20 बेड का पीडियाट्रिक ICU
इसके लिए सभी जिला अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू खोलने के आदेश सभी सिविल सर्जन को दिए गए हैं. राज्य के सभी पांच प्रमंडल मुख्यालय में 20 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू खोला जाएगा. अन्य सभी जिला मुख्यालय में 10-10 बेड के पीडियाट्रिक आईसीयू खोले जाएंगे. जिसमें वेंटीलेटर थेरेपी, एचएसएनसी, सिपेप की व्यवस्था होगी. सभी सीएससी में हाई फ्लो ऑक्सीजन वाले चार बेड ऑक्सीजन युक्त दस बेड की व्यवस्था होगी.