झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

इंस्पायर अवॉर्ड माणक स्कीम 2020 को लेकर निर्देश जारी, 28 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य - नोडल ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने काे लेकर दिए निर्देश

रांची में इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम 2020 के तहत बच्चों के पंजीकरण को लेकर शिक्षा पदाधिकारी सह नोडल अधिकारी अरविंद विजय बिलुंग ने तमाम क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय निरीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. 28 अगस्त 2020 तक तमाम विद्यालयों से 5-5 बच्चों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है.

Instructions issued regarding Inspire Award Manak Scheme 2020
इंस्पायर अवॉर्ड माणक स्कीम 2020

By

Published : Aug 20, 2020, 9:18 PM IST

रांचीः इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम 2020 के तहत बच्चों के पंजीकरण को लेकर शिक्षा पदाधिकारी सह नोडल अधिकारी अरविंद विजय बिलुंग ने तमाम क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय निरीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. 28 अगस्त 2020 तक तमाम विद्यालयों से 5-5 बच्चों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है.


इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम 2020 के तहत बच्चों के नवाचारी विचार संकल्पना के साथ पंजीकरण करना है. शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जारी निर्देश के तहत कहा गया है कि हर विद्यालय चाहे वह सरकारी हो, गैर सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निजी, पब्लिक, इसी वोट से संबद्धता प्राप्त हो. वैसे विद्यालयों के क्लास 6, 7, 8, 9 ,10 के बच्चों का पंजीकरण कराना है. एक-एक विद्यालय से 5-5 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है. विभाग की ओर से 28 अगस्त 2020 तक तमाम रजिस्ट्रेशन पूरा करने को कहा गया है और ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन का डेटा विभाग तक मुहैया कराने का निर्देश जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-रांची: जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को नए यूआईडी सीडिंग करने में हो रही परेशानी, सितंबर तक सीडिंग कार्य बंद करने की मांग


शिक्षा पदाधिकारी अरविंद विजय बिलुंग ने कहा कि काफी पहले ही इस संबंध में निर्देश जारी किया गया था. मई और जून महीने में ही इससे संबंधित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए निर्देश जारी किया गया था, लेकिन अब तक 15 विद्यालय से मात्र 24 ही रजिस्ट्रेशन हो पाया है जो की चिंता का विषय है. इस ओर जल्द से जल्द ध्यान देते हुए प्रधानाध्यापक विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details