रांची: कोरोना वायरस महामारी की विकरालता को देख पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने मांडर विधानसभा में बेड़ो राशन बांटी. इस दौरान बेड़ो, तुको, बलरामपुर और मुरतो गांव में गरीब मजदूर के बीच मोदी आहार का पेकेट का वितरण किया गया.
गंगोत्री कुजूर ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में कैसे ज्यादा से ज्यादा लोग को संक्रमण से बचाया जाए. इसे लेकर लॉकडाउन किया गया है, जिसके कारण दैनिक मजदूरों के सामने खाने-पीने की काफी समस्या उत्पन्न हो गई है. जिनके घरों में खाने को समान नहीं है वैसे दिहाड़ी मजदूर को भाजपा द्वारा मोदी आहार राशन पहुंचाया जा रहा है.
वहीं, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने मंगलवार को राजधानी में कोराना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर आम लोगों से और अधिक सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए अनुरोध किया है. उन्होंने आम लोगों से यह भी कहा है कि प्रशासन और सरकार की सहायता करें. उन्होंने कहा है कि लोगों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है, जो लोग भी कोरोना पॉजिटीव मरीज के संपर्क में आए हैं. वे स्वयं आकर प्रशासन को बताएं ताकि प्रशासन को ढूंढने से ज्यादा उसके इलाज करने में समय मिल सके.