झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना से बचाव: मदद के लिए आगे आए हाथ, लोगों के बीच बांटे अनाज - पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं झारखंड में भी कोरोना वायरस के पहले मरीज की पुष्टी हो चुकी है. इस दौरान जनप्रतिनिधि और निजी संस्था लोगों की मदद में जुटे हुए हैं.

Institutions and public representatives helping people
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 1, 2020, 12:11 PM IST

रांची: कोरोना वायरस महामारी की विकरालता को देख पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने मांडर विधानसभा में बेड़ो राशन बांटी. इस दौरान बेड़ो, तुको, बलरामपुर और मुरतो गांव में गरीब मजदूर के बीच मोदी आहार का पेकेट का वितरण किया गया.

गंगोत्री कुजूर ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में कैसे ज्यादा से ज्यादा लोग को संक्रमण से बचाया जाए. इसे लेकर लॉकडाउन किया गया है, जिसके कारण दैनिक मजदूरों के सामने खाने-पीने की काफी समस्या उत्पन्न हो गई है. जिनके घरों में खाने को समान नहीं है वैसे दिहाड़ी मजदूर को भाजपा द्वारा मोदी आहार राशन पहुंचाया जा रहा है.

वहीं, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने मंगलवार को राजधानी में कोराना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर आम लोगों से और अधिक सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए अनुरोध किया है. उन्होंने आम लोगों से यह भी कहा है कि प्रशासन और सरकार की सहायता करें. उन्होंने कहा है कि लोगों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है, जो लोग भी कोरोना पॉजिटीव मरीज के संपर्क में आए हैं. वे स्वयं आकर प्रशासन को बताएं ताकि प्रशासन को ढूंढने से ज्यादा उसके इलाज करने में समय मिल सके.

गिरिडीह: डुमरी में बरनवाल समाज ने भी प्रशासन को अनाज मुहैया कराया है ताकि गरीबों को भोजन कराया जा सकें. बरनवाल युवक संघ और बरनवाल महिला समिति ने संयुक्त रूप से ईसरी बाजार में कोरोना महामारी से बचाव के लिए घोषित लॉकडाउन के दौरान गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूरों और एक जगह पर फंसे लोगों को खाना खिलाने के लिए अनुमंडल प्रशासन को हजारों रूपये मूल्य का खाद्य सामग्री और मास्क सौंपा.

ये भी पढ़ें:कोरोनाः टूरिस्ट वीजा पर आए विदेशियों ने किया नियमों का उल्लंघन, प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई

जमशेदपुर: मंगलवार को सामाजिक समरसता विकास मंच के द्वारा साकची सीसीआर में खाद्य सामग्री वितरण किया गया. शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में इस समाग्री का वितरण किया जाएगा, जिसके बाद थाना स्तर पर गरीब तबके के लोगों को चिन्हित कर उन्हें सामग्री दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details