रांचीः मानसून की दस्तक से पहले राजधानी के नालों की सफाई का काम किया जा रहा है. ऐसे में नगर आयुक्त मनोज कुमार ने उप नगर आयुक्त शंकर यादव और वार्ड 26 के पार्षद अरुण कुमार झा के साथ बुधवार को सफाई कार्य का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने कई निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि जिन स्थलों पर कटर मशीन की जरूरत है. वैसे स्थलों पर कटर मशीन के माध्यम से नाली के स्लैप को कटवाकर साफ कराया जाए. खुली नाली और नालों को जल्द ढकने का निर्देश भी दिया है. इसके साथ ही सभी वार्ड सुपरवाइजर, जोनल सुपरवाइजर को ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुए स्लैब रखवाने के लिए निर्देशित किया गया है.
रांचीः मानसून से पहले होगी नालियों की सफाई, नगर आयुक्त ने सफाई कार्य को लेकर दिए कई निरर्देश
मानसून की दस्तक से पहले राजधानी के नालों की सफाई का काम किया जा रहा है. ऐसे में नगर आयुक्त मनोज कुमार ने उप नगर आयुक्त शंकर यादव और वार्ड 26 के पार्षद अरुण कुमार झा के साथ बुधवार को सफाई कार्य का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने कई निर्देश दिए हैं.
नगर आयुक्त ने सफाई कार्य का निरीक्षण किया
ये भी पढ़ें-4 जून को मजदूरों को लेकर अंडमान से आएगी फ्लाइट, CM की अपील पर आगे आई निजी कंपनी
वहीं, हरमू बाईपास रोड स्थित बीजेपी कार्यालय से दुलारी पेट्रोल पंप हरमू बाईपास होते हुए अरगोड़ा थाना के आगे तक नाली निर्माण और कलवर्ट बनाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही जिन स्थानों पर आधे घंटे से अधिक बारिश होने पर जलजमाव होता है. वैसे स्थलों पर मोटर पंप का इस्तेमाल किया जाने का निर्देश दिया है.