रांची: साहिबगंज में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए बरहेट थाना के एएसआई चंद्राय सोरेन की रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई. 27 जून को अपराधियों के साथ मुठभेड़ में चंद्राय सोरेन को पेट में गोली लग गई थी. जिसके बाद उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. मौत की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस विभाग में गमगीन माहौल हो गया और मेडिका में एएसआई के शव को देखने के लिए पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे. वहीं मौत की सूचना के बाद परिजन भी मेडिका अस्पताल पहुंचे. जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
क्या है पूरा मामला
साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के बोड़बांध के पास अपहरणकर्ताओं की तलाश में गई पुलिस की टीम पर 27 जून को हमला किया गया था. अपराधियों ने पुलिस पर छिपकर फायरिंग की थी. इस दौरान बरहेट थाना के एएसआई चंद्राय सोरेन को गोली लग गई थी. 51 साल के एएसआई चंद्राय सोरेन को आनन-फानन में इलाज के लिए रांची लाया गया था. जहां रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई.