झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हर घर के दरवाजे तक पहुंचेंगी बैंकिंग सेवा, डिजिटल बैंकिंग को मिलेगा बढ़ावा - रांची समाचार

राज्य के सभी पंचायत में डोर स्टेप बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना पर राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. सखी मंडल की दीदी बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी बनकर हर घर के दरवाजे तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाएंगी.

initiatives-to-promote-digital-banking-in-ranchi
सखी मंडल की दीदी

By

Published : Aug 13, 2021, 1:00 PM IST

रांची: राज्य में सखी मंडल से जुड़ी बहनों को बैंकिग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी के रूप में प्रशिक्षित कर हर पंचायत में डोर स्टेप बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना पर राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब तक सखी मंडल की 4,620 महिलाएं बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी के रूप में डोर स्टेप बैंकिंग सेवाएं करीब 3,137 पंचायतों में पहुंचा भी रही हैं.

ये भी पढ़ें-ग्रामीण विकास विभाग अतंर्गत राज्य के हर जिले में 7 अगस्त से बीमा कराएं अभियान, सखी मंडल की महिलाओं एवं परिवारों को प्राथमिकता पर बीमा से जोड़ने की योजना

डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने की पहल

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी की सीईओ नैंसी सहाय ने स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) के साथ बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट के जरिए डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के पहल की लॉन्चिंग की और कहा कि इससे हमारा गांव और पंचायत आर्थिक रूप से समृद्ध होगा.

कई कार्यक्रमों को किया लॉन्च

सिडबी द्वारा ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम में राज्य आजीविका मिशन, झारखंड-बिहार एवं असम के साथ डिजिटल बैंकिंग कार्यक्रम को बढ़ावा देने के कार्यक्रम को लॉन्च किया गया. ऑनलाइन लॉन्चिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव एनएन सिन्हा भी उपस्थित थे.

बैंकिंग सेवाओं के विस्तार की तारीफ की: नैंसी सहाय

नैंसी सहाय ने बीसी सखी के जरिए सुदूर गांव के सभी परिवारों तक बैंकिग सेवाओं के विस्तार को धरातल पर उतारने के प्रयासों को विस्तार से साझा किया. लॉन्चिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नैंसी सहाय ने झारखंड में बीसी सखी के जरिए ग्रामीण इलाके में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सिडबी के द्वारा बीसी सखी के जरिए डिजिटल बैंकिग की पहल से इस मुहिम को नया आयाम मिलेगा और जल्द हर पंचायत में सखी मंडल की दीदी बैंकिंग सखी कॉरेस्पोंडेंट के रूप में डोरस्टेप पर सुविधाएं पहुंचा सकेंगी.

डिजिटल लेन-देन को बताया प्रोत्साहित करने वाला

लॉन्चिंग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव एन एन सिन्हा ने इस पहल को डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने वाला बताया. उन्होंने बीसी सखी की तारीफ करते हुए कहा कि लॉकडाउन के समय में देश की इन बीसी सखियों ने करीब 6,000 करोड़ की लेन-देन की और ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाओं को सुलभ बनाया. उन्होंने सिडबी को इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं और आने वाले दिनों में फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी और आजीविका मिशन के अन्य उद्यमियों को भी सहयोग करने की अपील की.

मील का पत्थर साबित होगा यह पहल

सिडबी डिजिटल बैंकिंग सपोर्ट कार्यक्रम के ऑनलाइन लॉन्चिंग के अवसर पर सिडबी के सीएमडी शिव सुब्रमण्यम रमन्ना ने कहा कि डिजिटल बैंकिंग के विस्तार के लिए सिडबी राज्य आजीविका मिशन झारखंड, बिहार और असम को तकनीकी मदद देगा. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह पहल मील का पत्थर साबित होगा.


ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से राज्य में सखी मंडल की बहनों को बीसी सखी के रूप में बैंकिग सेवा उपलब्ध कराने की पहल को सिडबी की ओर से तकनीकी मदद उपलब्ध कराया जाएगा. सिडबी बीसी सखी पहल के लिए डिजिटल ट्रेनिंग मटेरियल, एमआईएस डैशबोर्ड और क्षमतावर्धन में अपनी सेवाएं देगी. सिडबी एवं जेएसएलपीएस के बीच गैर वित्तीय पार्टनरशिप की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details