रांचीः शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और वार्ड 10 के पार्षद अर्जुन यादव ने रविवार को वार्ड 10 के टुनकी टोला में सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए जमीन मालिकों और वहां के स्थानीय निवासियों के साथ बैठक की. जिसके बाद वर्षों से अटकी सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.
दरअसल वार्ड नं 10 के गीतील कोच्चा टुनकी टोला स्थित सड़क निर्माण की मांग स्थानीय निवासी पिछले 8 सालों से डिप्टी मेयर से कर रहे हैं. उस सड़क का निर्माण की पहल भी उनकी ओर से कई बार पहले भी की गई थी, लेकिन सड़क निर्माण होने वाली जमीन रैयती होने के कारण जमीन मालिकों की ओर से सड़क निर्माण का लगातार विरोध किया गया. जिसकी वजह से सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा था. ऐसे में डिप्टी मेयर ने एक बार फिर प्रयास करते हुए बैठक कर जमीन मालिकों को मनाया. जिसके बाद जमीन मालिक सड़क निर्माण के लिए अपनी जमीन देने को राजी हुए.