झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः वर्षों से अटके सड़क निर्माण का रास्ता हुआ साफ, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने की पहल - जमीन मालिकों द्वारा सड़क निर्माण का लगातार विरोध

रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और वार्ड 10 के पार्षद अर्जुन यादव ने रविवार को वार्ड 10 के टुनकी टोला में सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए जमीन मालिकों और वहां के स्थानीय निवासियों के साथ बैठक की. जिसके बाद वर्षों से अटकी सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.

road construction
सड़क निर्माण का रास्ता हुआ साफ

By

Published : Jul 19, 2020, 5:18 PM IST

रांचीः शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और वार्ड 10 के पार्षद अर्जुन यादव ने रविवार को वार्ड 10 के टुनकी टोला में सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए जमीन मालिकों और वहां के स्थानीय निवासियों के साथ बैठक की. जिसके बाद वर्षों से अटकी सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.

दरअसल वार्ड नं 10 के गीतील कोच्चा टुनकी टोला स्थित सड़क निर्माण की मांग स्थानीय निवासी पिछले 8 सालों से डिप्टी मेयर से कर रहे हैं. उस सड़क का निर्माण की पहल भी उनकी ओर से कई बार पहले भी की गई थी, लेकिन सड़क निर्माण होने वाली जमीन रैयती होने के कारण जमीन मालिकों की ओर से सड़क निर्माण का लगातार विरोध किया गया. जिसकी वजह से सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा था. ऐसे में डिप्टी मेयर ने एक बार फिर प्रयास करते हुए बैठक कर जमीन मालिकों को मनाया. जिसके बाद जमीन मालिक सड़क निर्माण के लिए अपनी जमीन देने को राजी हुए.

ये भी पढे़ं-धनबादः कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार के लिए चिन्हित जमीन को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प

जमीन के एवज में जमीन मालिकों ने डेढ़ लाख रुपए की मांग की है. हालांकि डिप्टी मेयर के हस्तक्षेप के बाद 1 लाख 30 हजार रुपये में जमीन देने में जमीन मालिकों ने सहमति जताई है. वहीं स्थानीय लोगों के पास घट रहे 20 हजार रुपये को डिप्टी मेयर और स्थानीय पार्षद की ओर से दिये जाने की बात कही गई. जिसके बाद वर्षों से सड़क बनाने को लेकर चल रहे विवाद को खत्म कर दिया गया. इस पर सभी स्थानीय लोगों ने डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और वार्ड पार्षद अर्जुन यादव को बधाई और आशीर्वाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details