झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शर्मनाक! घायल लड़कियों ने पुलिस से मांगी मदद, पुलिसवालों ने कहा- पॉकेट में नहीं रखते एंबुलेंस - रांची पीसीआर नंबर पांच

रांची में पुलिस का संवेदनहीन चेहरा सामने आया है. सड़क हादसे में घायल छात्राओं को पीसीआर में तैनात जवानों ने अस्पताल नहीं पहुंचाया. वहीं घायल छात्राओं ने जब कहा कि सर एंबुलेंस बुला दें तो उन्हें वे जवाब देते हैं कि एंबुलेंस उनके पॉकेट में नहीं.

Ranchi police, road accident in Ranchi, Ranchi PCR number five, inhuman face of police, रांची पुलिस, रांची में सड़क दुर्घटना, रांची पीसीआर नंबर पांच, पुलिस का अमानवीय चेहरा
थाने पहुंची पीड़ित

By

Published : Feb 5, 2020, 6:24 AM IST

Updated : Feb 5, 2020, 6:39 AM IST

रांची: राजधानी रांची में पुलिस का संवेदनहीन चेहरा सामने आया है. सड़क हादसे में घायल छात्राओं को पीसीआर में तैनात जवानों ने अस्पताल नहीं पहुंचाया. यहां तक की अस्पताल पहुंचाने के अनुरोध करने पर जवानों ने छात्राओं के साथ अभद्रता से बात की और उन्हें घायल स्थिति में ही छोड़कर चले गए.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला
अरगोड़ा थाना क्षेत्र के शिव दयाल नगर के मुहाने पर सोमवार की दोपहर स्कूटी और कार की जबदरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार राजनंदनी और खुशबू कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे में घायल राजनंदनी के चेहरे से खून गिर रहा था, जबकि खुशबू कमर में चोट लगने से कराह रही थी.

ये भी पढ़ें-सिंडिकेट की बैठक के बाद एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने खोया आपा, वीसी से इस्तीफे की पेशकश

पुलिस ने नहीं की मदद
घायल दोनों छात्राएं मारवाड़ी कॉलेज की हैं. पुलिस सूचना मिलते ही पीसीआर पुलिस नंबर पांच घटना स्थल तो पहुंच गई, मगर घायलों को अस्पताल ले जाने के बजाए उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाने से इंकार कर दिया. तैनात पुलिस पदाधिकारियों ने उनसे कहा कि ये पीसीआर वैन है, कोई एंबुलेंस नहीं. तब छात्राओं ने पुलिसवालों से एंबुलेंस बुलाने का आग्रह किया.

किसी ने एक नहीं सुनी
पुलिसकर्मियों ने यह कह दिया कि एंबुलेंस पॉकेट में थोड़ी है जो निकालकर अस्पताल भेजवा दें. कार चालक से आपस में समझौता कर मामला रफा-दफा कर लो. ये कहते हुए पीसीआर पुलिस वहां से निकल गई. इसके बाद दोनों घायल छात्रा अरगोड़ा इलाके के पांच अस्पतालों में इलाज के लिए गई, मगर किसी ने उन दोनों का इलाज नहीं किया. तब परिजनों को बुलाने के बाद दोनों छात्राओं को रिम्स ले जाया गया, जहां प्राथमिकी उपचार करने के बाद छोड़ दिया गया. इस संबंध में खुशबू और राजनंदनी ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

कार चालक और स्कूटी सवार छात्राओं के बीच हुई थी बकझक
खुशबू ने पुलिस को बताया कि वे दोनों मारवाड़ी कॉलेज में एम कॉम की छात्रा हैं. सोमवार की दोपहर वह अपनी एक दोस्त से मिलने के लिए स्कूटी से शिवनगर जा रही थी. मुहाने पर कार से उनकी स्कूटी टकरा गई. इस घटना में राजनंदनी को थुड्डी में चोट लगने की वजह से खून गिरने लगा. वहीं उसकी साथी को भी कमर में चोट लगी है. कार के नंबर की जब वह तस्वीर लेने लगी, तब चालक अपनी गाड़ी से उतरा और उनका मोबाइल छीनकर जमीन पर फेंक दिया. इसी दौरान पीसीआर पुलिस मौके पर पहुंची, मगर उसने मदद करने के बजाए मामला मैनेज करने की सलाह दी और अस्पताल तक नहीं ले गए.

ये भी पढ़ें-नक्सली संगठन भाकपा माओवादी में बड़ा फेरबदल, रंजीत बोस उर्फ कंचन दा बना बॉस, गुरिल्ला वार में तेजी की तैयारी

वसूली की भी है शिकायत
पीसीआर नंबर पांच में तैनात पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप है. इस मामले में कई लोगों ने एसएसपी अनीश गुप्ता से शिकायत भी की है. लोगों का आरोप है कि पीसीआर पांच में तैनात पुलिसकर्मी मदद के एवज में राशि वसूलते हैं.

Last Updated : Feb 5, 2020, 6:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details