रांची: राजधानी में क्रिसमस को लेकर बाजार पूरी तरह सज गए हैं. जगह जगह क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज और दूसरे डेकोरेटिव सामानों की बाजार में भरमार है. रांची के मेन रोड, अपर बाजार, सर्कुलर रोड,पुरुलिया रोड, डोरंडा, हिनू के बाजारों में क्रिसमस की रौनक देखते ही बन रही है. विभिन्न चौक चौराहों पर भी अस्थाई स्टॉल लगाकर दुकानदार ग्राहकों को लुभाने में लगे हैं. लेकिन बढ़ती महंगाई और कोरोना के खौफ से बाजार में मंदी दिख रही है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Police: झारखंड जगुआर के पुलिसकर्मियों को 50 प्रतिशत भत्ता देने पर सहमति, सरकार लेगी अंतिम फैसला
क्रिसमस बाजार से ग्राहक नदारद
चौक चौराहों पर दुकान लगाकर क्रिसमस का सामान बेच रहे दुकानदारों मंदी को लेकर मायूसी है. उनका कहना है कि बाजार तो पूरी तरह सज चुका है लेकिन ग्राहकों के बिना सूना है. इक्का दुक्का ग्राहक दुकान पर पहुंच रहे हैं लेकिन पिछले साल की तरह इस बार खरीदारी नहीं हो रही है. डेकोरेटिव सामानों के काफी महंगा होने की वजह से लोग सिर्फ छोटे सामान की खरीदारी कर रहे हैं.