झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

World Cup 2019: भगवा धारण कर भारतीय टीम उतरेगी इंग्लैंड फतह करने, खेल प्रेमियों में उत्साह - विराट कोहली

भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का पहला मैच है. इस मैच में टीम इंडिया ऑरेंज जर्सी के साथ मैदान पर उतरेगी. वहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का मानना है कि रंग से कुछ नहीं होता, दिल में भारत होना चाहिए

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 30, 2019, 11:18 AM IST

रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का पहला मैच है. इस मैच में इंडिया ब्लू नहीं, बल्कि ऑरेंज जर्सी में मैदान में उतरेगी. इस मैच को लेकर एक तरफ जहां खेल प्रेमियों में उत्साह है, तो वहीं कुछ वर्ग में इंडियन प्लेयर्स के ऑरेंज जर्सी को लेकर दिलचस्पी है.

खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया

'सब रंग एक जैसे'
कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं, तो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का मानना है कि रंग से कुछ नहीं होता, दिल में भारत होना चाहिए, सब रंग एक जैसे ही लगने लगेंगे.

परिवर्तन देखने मिलेगा
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में चल रहे विश्व कप 2019 में दमखम के साथ खेल रही है. टीम के तमाम खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म के साथ उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं. एक के बाद एक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरा है. अब इंग्लैंड के साथ भारत का मैच है, लेकिन इस मैच में एक परिवर्तन जरूर देखने मिलेगा.

'दिल में भारत बसना चाहिए'
भारतीय टीम पहली बार नीली जर्सी छोड़ इंग्लैंड के साथ भगवा जर्सी में मैदान में उतरेंगे. इसे लेकर हर तरह से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी कड़ी में विभिन्न खेलों के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी. इनकी माने तो रंग से कुछ नहीं होता है, दिल में भारत बसना चाहिए.

ये भी पढ़ें-इंडिगो की विमान ने देरी से भरी उड़ान, यात्री रहे हलकान

भारत का पलड़ा भारी
भगवा- हरा हो नीला हो या सफेद, खिलाड़ी अपने देश के लिए और देश को जीतता देखना चाहते हैं. हालांकि खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि इस रंग में भारतीय खिलाड़ी जंच रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच के मैच को लेकर खिलाड़ियों का मानना है कि इंग्लैंड एक दमदार टीम है, लेकिन भारत का पलड़ा भारी है, हर हाल में भारतीय टीम लगातार जीत दर्ज करेगी और देशवासियों को खुशियों का सौगात देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details