झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम फोर नेशन क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए ढाका रवाना, झारखंड के भी दो खिलाड़ी हैं शामिल - दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट

दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (Differently Abled Cricket Council Of India) द्वारा संचालित भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम बांग्लादेश की यात्रा पर रवाना (Indian Divyang Cricket Team Leaves For Dhaka) हुई. भारतीय दिव्यांग टीम बांग्लादेश में बंगाबंधु फोर नेशन क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी. इस टीम में झारखंड के भी दो खिलाड़ी शामिल है.

Ranchi news
Indian Divyang cricket team leaves for Dhaka

By

Published : Mar 25, 2022, 8:15 PM IST

रांची: बांग्लादेश में होने वाले बंगाबंधु फोर नेशन क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ढाका रवाना (Indian Divyang Cricket Team Leaves For Dhaka) हो चुकी है. खिलाड़ियों की रवानगी से पूर्व ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता में खिलाड़ियों के ड्रेस का अनावरण कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (Bengal Cricket Association) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया की उपस्थिति में खिलाड़ियों की जर्सी का अनावरण किया गया. साथ ही खिलाड़ियों की यात्रा संबंधी तैयारियों की समीक्षा की गई.

इसे भी पढ़ें:रांची में राजनीति के धुरंधर जब उतरे क्रिकेट के मैदान में, तब क्या हुआ पढ़ें पूरी रिपोर्ट

96 मैच खेल चुकी है दिव्यांग क्रिकेट टीम:मौके पर दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (Differently Abled Cricket Council Of India) के सचिव हारुन राशिद ने बताया कि अभी तक दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा संचालित भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम 31 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों के अंतर्गत 96 मैच खेल चुकी है. बांग्लादेश में होने वाले टूर्नामेंट में सभी टीमों के खिलाफ एक एक मैच खेलना है. भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के मैचों की संख्या 99 हो जाएगी. यदि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो यह भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम का 100 वा ऐतिहासिक मैच होगा.


झारखंड के दो खिलाड़ी टीम में शामिल: इस अवसर पर टीम के कप्तान कैलाश प्रसाद, उप कप्तान चिराग गांधी, सचिन शिवा, बृजेश द्विवेदी, महंतेश चालूवादी, सन्नामारेसा मोहम्मद जावेद इमरान मलिक, महमूद पटेल, टिक्का सिंह, गुलामदीन, रितेश वालिया, शौकत अली, मुकेश कंचन और भारतीय टीम के प्रशिक्षक अब्बास अली तथा दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (Differently Abled Cricket Council Of India) के महासचिव हारून रशीद मौजूद रहे. टीम में शामिल झारखंड रांची के खिलाड़ी मुकेश कंचन ने कहा कि झारखंड और यहां के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए यह गौरव की बात है. झारखंड के दो खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल (Two Divang Players Selected From Ranchi) हैं. जिनका प्रदर्शन हमेशा से ही बेहतर रहा है. इस बार भी यह दो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details