झारखंड

jharkhand

बोकारो में इंडियन बैंक लूटाकांड के पांचवां अपराधी गिरफ्तार, 4.4 लाख रुपये बरामद

By

Published : Jul 2, 2022, 10:21 PM IST

बोकारो में इंडियन बैंक लूटकांड के पांचवें अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से बोकारो पुलिस ने 4.4 लाख रुपये बरामद किया है.

Indian Bank robbery case
बोकारो में इंडियन बैंक लूटाकांड के पांचवां अपराधी गिरफ्तार

बोकारोः 29 जून को चास स्थित इंडियन बैंक में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद तत्काल एसआईटी गठित की गई. एसआईटी ने शनिवार को लूटकांड में शामिल पांचवें अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम राजकुमार यादव उर्फ राजा यादव है. इसके पास से पुलिस को 4 लाख 40 हजार 200 रुपये मिले हैं. हालांकि, दो अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

यह भी पढ़ेंःबोकारो में बैंक लूटकांड को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया, 20 लाख 74 हजार के साथ चार डकैत गिरफ्तार

एसआईटी ने घटना के 24 घंटे के भीतर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से 20 लाख 74 हजार रुपये बरामद किए गए थे. एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि एसआईटी टीम ने चार अपराधियों को पहले गिरफ्तार किया, जिसके पास से तीन पिस्टल, एक देसी कट्टा और 17 जिंदा कारतूस बरामद किया गया था. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी टीम रांची में छापेमारी की और रांची के होटल से गिरफ्तार किया. इस अपराधी की निशानदेही पर धनबाद के भैरा स्थित घर से राजकुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है.

डीएसपी ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार रामप्रवेश साहनी दोहरे हत्याकांड का भी आरोपी है. उन्होंने कहा कि रामप्रदेश गलत कागजात कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल से बाहर आया था. इस मामले में सीबीआई प्राथमिकी दर्ज कर रामप्रवेश की तलाश कर रही थी. लेकिन सीबीआई गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details