झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

india vs pakistan: धोनी के स्कूल से लंदन भेजी गई मिट्टी, 7वीं बार भी मौका..मौका

भारतीय क्रिकेटरों को शुभकामना संदेश देने के उद्देश्य से उनके पूर्व स्कूलों ने नयाब तरीका अपनाया है. धोनी के रांची स्थित स्कूल से उनके द्वारा स्कूल टाइम में खेले गए ग्राउंड की मिट्टी इंग्लैंड भेजी गई है.

महेंद्र सिंह धोनी

By

Published : Jun 16, 2019, 12:32 PM IST

रांची: भारतीय क्रिकेटरों को शुभकामना संदेश देने के उद्देश्य से उनके पूर्व स्कूलों ने नयाब तरीका अपनाया. इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे विराट कोहली के अलावा विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी समेत अन्य खिलाड़ियों को भी उनके पूर्व स्कूलों ने शुभकामना अलग अंदाज में दी. स्कूलों की ओर से उनके द्वारा स्कूल टाइम में खेले गए ग्राउंड की मिट्टी इंग्लैंड भेजी गई है. माही के शहर और उनके स्कूल से भी माही के लिए शुभकामना भरी मिट्टी भेजी गई है.

देखें वीडियो

टीम का उम्दा प्रदर्शन
झारखंड समेत पूरे देश का नाम रोशन कर चुके महेंद्र सिंह धोनी इस शहर के लाल हैं. रांची का लाडला है, हर कोई माही को प्यार देता है, उनसे जुड़ाव है. इन दिनों माही इंग्लैंड और वेल्स में जारी विश्व कप टूर्नामेंट का हिस्सा हैं और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व और विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी के मार्गदर्शन में टीम उम्दा प्रदर्शन कर रही है.

ये भी पढ़ें-World Cup 2019: इंडिया Vs पाकिस्तान हाई वोल्टेज मैच को लेकर खिलाड़ियों ने कहा- जीतेगी तो इंडिया ही

इंडियन टीम को शुभकामना
पूरे वर्ल्ड कप में टीम बेहतरीन प्रदर्शन करे इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के साथ-साथ माही के शहर के लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे इन क्रिकेटरों के पूर्व स्कूलों ने एक नयाब तरीका अपना कर इन्हें शुभकामनाएं दी है. माही के प्राइमरी स्पोर्ट टीचर मोती प्रसाद और उनके प्राइमरी एजुकेशन टीचर अनिल कुमार शर्मा ने भी माही को शुभकामनाएं देते हुए साथ बिताए गए पुराने लम्हों को याद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details