मैनचेस्टर: आईसीसी विश्व कप 2019 के सबसे चर्चित मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से आज तक कोई मैच नहीं हारने का इतिहास कायम रखा.
विश्व कप इतिहास का 7वां मुकाबला
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट विश्व कप इतिहास का यह 7वां मुकाबला था. जिसमें भारत ने बाजी मारी. इससे पहले खेले गए छह मुकाबलों में भी भारत ने ही जीत दर्ज की थी. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर रोहित शर्मा (140) की सेंचुरी और विराट कोहली (77) के अर्धशतक की मदद से 5 विकेट पर 336 रनों का स्कोर खड़ा किया.
World cup 2019: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7वीं बार रौंदा, 89 रन से दी मात - पाकिस्तान टीम
आईसीसी आयोजनों में भारत का अपने पड़ोसी और चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान पर वर्चस्व जारी है. भारतीय टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रविवार को पाकिस्तान को 89 रन (डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर) से हराते हुए आईसीसी आयोजनों में पाकिस्तन के खिलाफ 7-0 की बढ़त बना ली है.
जीत की तस्वीर (फाइल)
ये भी पढ़ें- गहलोत, गडकरी और गोयल से मिले CM रघुवर दास, दूसरे कार्यकाल के लिए दी शुभकामनाएं
भारत का झंडा लहराया
पाक टीम 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी. इसके साथ ही एक बार फिर आईसीसी विश्व कप में भारत का झंडा लहराया.