झारखंड

jharkhand

भारत-न्यूजीलैंड टी20 संकट टला ! रेडिसन ब्लू में 80 कमरे हुए अरेंज, बायो बबल की तैयारी शुरू, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By

Published : Oct 13, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 5:29 PM IST

रांची में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच से संकट के बादल खत्म होते नजर आ रहे हैं. होटल रेडिसन ब्लू (Radisson Blu Ranchi)में कमरों का इंतजाम किया जा चुका है और यहां बायो बबल बनाने की तैयारी की जा रही है.

Radisson Blu Ranchi
Radisson Blu Ranchi

रांची: महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच होना है. लेकिन रेडिसन ब्लू होटल में किसी के द्वारा पूर्व से ही 21 कमरे बुक कराने की वजह से मैच पर ग्रहण लगता दिख रहा था. लेकिन अब मैच होना करीब-करीब तय हो चुका है. रेडिसन ब्लू प्रबंधन के मुताबिक जिन महाशय ने 21 कमरे बुक करवाए थे, उन्होंने आग्रह के बाद अपनी बुकिंग रद्द कर दी है. दोनों टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए फिलहाल 80 कमरे अरेंज हो चुके हैं. होटल प्रबंधन के मुताबिक बायो बबल सुविधा के साथ बीसीसीआई ने 85 कमरों की डिमांड रखी है, जिसे समय से पहले अरेंज कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: रांची में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच, जानें पूरा कार्यक्रम

किस बुकिंग की वजह से फंस रहा था मामला

होटल रेडिसन ब्लू में115 कमरे हैं. पब्लिक डोमेन में जो बात आई है उसके मुताबिक 40-45 कमरे बिहार कैडर के एक आईएएस अफसर की शादी को लेकर 19 और 20 नवंबर के लिए बुक करवाई गई थी. बाद में मैच का शेड्यूल जारी होते ही बीसीसीआई ने होटल प्रबंधन के सामने अपनी डिमांड रख दी. बीसीसीआई को जैसे ही पता चला कि होटल में कमरे पहले से बुक हैं और संबंधित शख्स बुकिंग कैंसिल करने को तैयार नहीं है तो फिर मैच को शिफ्ट करने तक की बात होने लगी. इसके बाद राज्य सरकार के स्तर पर संबंधित आईएएस को समझाने की कोशिश हुई. तब जाकर बात बनी.

क्या कहते हैं होटल रेडिशन ब्लू के एसोसिएट डायरेक्टर देवेश कुमार

दूसरी तरफ होटल प्रबंधन का कहना है कि 19 नवंबर को रेडिशन ब्लू में किसी की शादी नहीं हो रही है. 21 कमरे कुछ खास मेहमानों के लिए बुक कराए गए थे. जबकि शादी का वेन्यू बीएनआर चाणक्या था. होटल प्रबंधन ने इस बात से भी इनकार किया कि कमरों की बुकिंग किसी बिहार कैडर के आईएएस के नाम से थी.

ये भी पढ़ें- इस शहर में खुली एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी, रजिस्ट्रेशन शुरू

बायो बबल की तैयारी में जुटा होटल प्रबंधन

यह शब्द कोरोना संक्रमण के दौर में सामने आया है. इसके मुताबिक जिस होटल में खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ रूकते हैं, वहां बायो बबल सुविधा देनी होती है. यानी संक्रमण के संभावित खतरे से बचाने के लिए ऐसी व्यवस्था जहां किसी भी बाहरी का प्रवेश न हो सके. होटल के एसोसिएट डायरेक्टर (सेल्स) देवेश कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि इस दिशा में विशेष तैयारी शुरू कर दी गई है. दोनों टीमों के रांची आने से पहले होटल स्टाफ की एक टीम को क्वारेंटीन किया जाएगा. फिर दो बार आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के बाद बायो बबल एरिया में तैनात कर दिया जाएगा. इस दौरान टीम के लिए अलग लिफ्ट और उनके होटल में आने से जाने के लिए अलग रास्ता होगा. हर कमरे में एक प्लेयर रहेगा.

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन यानी जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पूरे होटल को बुक किया जाता है ताकि बायो बबल सुविधा सुनिश्चित हो सके. ऐसी स्थिति में टीम को अलग-अलग होटलों में नहीं रखा जाता है. फिलहाल, होटल प्रबंधन ने सारे अरेंजमेंट करने का भरोसा दिलाया है. आपको बता दें कि 18 नवंबर को दोनों टीमें रांची पहुंचेंगी. 19 नंबर को जेएससीए मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच होगा. फिर 20 नवंबर को दोनों टीमें रांची से रवाना हो जाएंगी.

Last Updated : Oct 13, 2021, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details