झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में मंगलवार से टी 20 क्रिकेट मैच सीरीज रॉयल एसएस कप का आयोजन, भारत और बांग्लादेश दिव्यांग टीम हो रहे शामिल - Ranchi news

रांची में मंगलवार से भारत-बांग्लादेश दिव्यांग क्रिकेट मैच (India Bangladesh Divyang cricket match ) का आयोजन हो रहा है. क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की मदद से झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 27 से 29 सितंबर तक क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है.

India Bangladesh Divyang cricket match organized from Tuesday in Ranchi
रांची में मंगलवार से टी 20 क्रिकेट मैच सीरीज रॉयल एसएस कप का आयोजन

By

Published : Sep 26, 2022, 9:20 PM IST

रांची: भारत और बांग्लादेश के बीच दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट मैच सीरीज रॉयल एसएस कप मंगलवार से आयोजित किया जा रहा है. इस सीरीज में भारत और बांग्लादेश की टीम शामिल हो रही है और दोनों टीम रांची पहुंच गई है. बता दें कि क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की मदद से झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 27 से 29 सितंबर क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःरांची में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट मैच का आयोजन, भारत और बांग्लादेश की टीम होगी शामिल

इस सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे. यह तीनों मैच मेकॉन स्टेडियम में खेले जाएंगे. दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी गजल खान ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद सीरीज का उद्घाटन करेंगे. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान सौमित खान ने बताया कि भारत और बांग्लादेश का पिछला सीरीज काफी दिलचस्प रहा था और फैसला सुपर ओवर में हुआ था. रांची की जनता का प्यार और सहयोग उत्साहवर्द्धक है.

भारतीय टीम के कप्तान सुभ्रो जॉर्डर ने कहा कि इस बार भारतीय टीम की तैयारी पूरी है. बारिश ने तैयारी में खलल डाला है. लेकिन भारतीय टीम मैच खेलने के लिए तैयार है. बता दें कि बांग्लादेश की टीम वाराणसी में खेले गए एक दिवसीय मैच में भारत को परजीत किया था. सीरीज को सीसीएल, सीएमपीडीआई, एनटीपीसी, मेकॉन, सार्थक, झारखंड सरकार, वैम्स, पुरुश्री, मिशन ब्लू फाउंडेशन, संफोर्ड, मिलियन ड्रीम्स, सोभेकर, बिग एफएम आदि मदद कर रही है.


भारतीय टीम में सूभ्रो जॉर्डर (कप्तान), सैयद शाह (उप कप्तान), कैलाश प्रसाद, टिक्का सिंह, बलराज, गुलामुद्दीन, अकिब मालिक, शील प्रकाश, सचिन शिव, मयूर रमेश, जमीर पठान, निखिल कुमार, रविंद्र कंबोज, लीगा राज और धर्मेंद्र कुमार शामिल रहेंगे. इसके साथ ही झारखंड के मुकेश कंचन, निशांत कुमार, वागीश त्रिपाठी, विजय कुमार महतो, विशाल नायक और शौकत अली आदि खिलाड़ी शामिल होंगे. झारखंड डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि तीन दोनों तक मेकॉन स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details