रांचीःझारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन निर्दलीय विधायक सरयू राय सदन में नाराज दिखाई दिए. दरअसल, सरयू राय ने नदियों के प्रदूषण खत्म करने को लेकर बनाये गये सिवरेज ड्रेनेज सिस्टम की वर्तमान स्थिति पर सवाल पूछे थे. इस सवाल पर मंत्री जवाब दे रहे थे तो सरयू राय रिपोर्ट पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि अधिकारियों ने झूठा रिपोर्ट तैयार किया है. उन्होंने कहा कि हरमू, स्वर्णरेखा आदि नदियां प्रदूषण मुक्त हो गई है और सिवरेज ड्रेनेज सिस्टम काम करता होगा तो कल सदन में इस्तीफा दे देंगे.
यह भी पढ़ेंःVideo: सदन में हंगामे की वजह से भाजपा के चार विधायकों को स्पीकर ने किया निलंबित
विधायक सरयू राय ने सरकार के अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि सदन अधिकारियों को नियंत्रित करने में विफल साबित हो रही है. उन्होंने सदन में विभागीय मंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि यह से चंद दूरी पर हरमू और स्वर्णरेखा नदी है, अभी जाकर हकीकत देखा जा सकता है. उन्होंने सदन में विभागीय मंत्री को अभी हरमू नदी को देखने के लिए आग्रह किया. इसपर सरकार की ओर से जवाब गोलमटोल आया. इससे नाराज होकर सरयू राय ने हरमू नदी जाकर खुद तश्वीर लाकर सदन की दूसरी पाली में हकीकत से अवगत कराने का निर्णय लिया है.
मीडिया से बात करते हुए सरयू राय ने कहा कि स्पीकर अच्छे और शालीन हैं. लेकिन अधिकारियों से जवाब दिलवाने में विफल साबित हो रहे हैं. यही वजह है कि अधिकारी गलत जवाब देकर सदन को गुमराह कर रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सदन में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामे पर मुख्यमंत्री को चुप्पी तोड़ना चाहिए. ऐसी परिस्थिति जब मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि और सलाहकार पर आरोप लग रहे हैं तो इस स्थिति में मुख्यमंत्री को सदन में चुप्पी तोड़कर जवाब देना चाहिए.