रांचीः कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से इस बार स्वतंत्रता दिवस का राजकीय समारोह जो हर वर्ष मोरहाबादी मैदान में आयोजित होता रहा है. उसका आयोजन दूसरे स्थान पर किया जाएगा. इसे लेकर जिले के डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने शनिवार को रांची के दो मुख्य स्थलों में शामिल डोरंडा स्थित जैप-1 और मोरहाबादी स्थित बिरसा फुटबॉल स्टेडियम का मुआयना किया है.
ये भी पढ़ें-साइबर अटैक से नहीं घबराने की जरूरत, ऐसे दर्ज कराएं शिकायत
इस दौरान डीसी छवि रंजन ने दोनों ही मैदानों में बैठने की क्षमता समेत अतिथियों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने फ्लैग मार्च के लिए चलने वाली वैन के चलने के रास्ते की जानकारी ली. जैप-1 ग्राउंड में मुआयना के दौरान कमांडेंट जैप-1 अनीश गुप्ता ने डीसी को ग्राउंड में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया.
जैप-1 ग्राउंड का मुआयना करने के बाद छवि रंजन ने मोरहाबादी स्थित बिरसा फुटबॉल स्टेडियम का दौरा किया. जहां उपस्थित जिला खेल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर और अन्य पदाधिकारियों ने डीसी को फुटबॉल स्टेडिम में आवाजाही के रास्ते समेत मैदान में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी दी. दोनों ही स्थानों का मुआयना करने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दोनों ही मैदानों से जुड़ी एक रिपोर्ट तैयार कर देने को कहा है. उन्होंने कहा है कि दोनों ही मैदान अपनी-अपनी जगह स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए फिट हैं. एक रिपोर्ट तैयार कर इसका एनालिसिस कर राज्य सरकार को आगे के निर्णय के लिए भेजा जाएगा.