रांची: इस साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले मुख्य समारोह का आयोजन मोरहाबादी मैदान की जगह डोरंडा स्थित जैप-1 के ग्राउंड में किया जाएगा. इसके साथ ही कोविड-19 की वजह से राज्य और जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में आगंतुकों की संख्या सीमित रखी जाएगी. इस बाबत मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने गुरुवार को बैठक की. उन्होंने कहा कि समारोह में कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में काम कर रहे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों और संक्रमण से ठीक हुए कुछ व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा. यह भी ध्यान में रखा जाए कि कार्यक्रम में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति भाग न लें.
दो गज की दूरी होगी मेंटेन
वहीं, मुख्य सचिव ने स्पष्ट कहा कि समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था करते हुए दो कुर्सियों के बीच 2 गज की दूरी के मानदंड का अनुपालन किया जाए. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर डबल सीटर सोफा भी नहीं लगाया जाएगा. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि महामारी को देखते हुए संबंधित पदाधिकारी मुख्य स्थल पर सेनेटाइजेशन, चिकित्सकों आदि सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया जाएगा. मुख्य समारोह में सीआरपीएफ जयपुर जिला पुलिस फायर ब्रिगेड और होमगार्ड के जवान परेड में सम्मिलित होंगे.