रांची: आठ दिनों से मनरेगा कर्मियों की हड़ताल जारी है. अपनी मांगें पूरी कराने के लिए सभी मनरेगा कर्मी अड़े हुए हैं. वहीं, सरकार भी पूरी तरह से अडिग है उनका कहना है कि पहले वे हड़ताल तोड़ें फिर उनकी मांग पूरी की जाएगी. इनकी मांग पर वार्ता होगी. वहीं, हड़ताल का असर काम पर पड़ा है, लेकिन सरकार के अधिकारी सखी मंडल सहित अन्य योजनाओं में कार्यरत कर्मियों की सहायता से मनरेगा का काम कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-रांचीः कोरोना संक्रमण काल में पुलिस फोर्स को बड़ी राहत, टेंट से मिला छुटकारा, तीन जगहों पर हुए शिफ्ट
हड़ताली मनरेगा कर्मियों का कहना है कि फील्ड पर जांच करने से यह पता चल जाएगा कि किसी भी योजना में मजदूर कार्यरत नहीं है. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी मनरेगा कर्मियों का विकल्प खड़ा करने में जितना जोर लगा रहे हैं, उसका 1% भी मनरेगा कर्मियों के कल्याण के लिए लगाया होता तो सरकार के सामने आज यह विकट स्थिति उत्पन्न नहीं होती.
मनरेगा कर्मियों ने कहा कि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मनरेगा कर्मी काम पर वापस लौट गए हैं, जो कि सरासर गलत है विभागीय अधिकारी मनरेगा कर्मचारियों को गुमराह कर दिग्भ्रमित कर रही हैं. उन्होंने कहा मनरेगा कर्मियों की तरफ से अभी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है और मांगे ना मानी जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.