रांचीः राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को दीपावली का तोहफा दिया है. इसके तौर पर सरकार ने आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के मानदेय में वृद्धि करने की घोषणा की है. आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय में 500 रुपए की अतिरिक्त वृद्धि की गई है, तो वहीं सहायिकाओं के मानदेय में 300 रुपए की वृद्धि की गई है.
ये भी पढ़ें-राज्य में हो रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग के खेल पर कांग्रेस ने उठाये सवाल, चुनाव आयोग से की रद्द करने की मांग
आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के लंबे समय के हड़ताल के बाद राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं का मासिक मानदेय 5900 रुपए से बढ़ाकर 6400 रुपए और आंगनबाड़ी सेविकाओं को 2950 रुपए मिलता था.
गौरतलब है कि राज्यभर की आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ लगभग डेढ़ महीने से अपनी मानदेय बढ़ोतरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रही थी. वहीं, राज्य सरकार के इस फैसले पर जल्द ही कैबिनेट की मुहर लग जाएगी. कैबिनेट की मुहर लगने के बाद पूरे झारखंड के सेविका सहायिका की बढ़े हुए मानदेय के हिसाब से दी जाएगी. वहीं, मिनी आंगनबाड़ी केंद्र में कर्मियों का मासिक मानदेय 4200 से बढ़ाकर 4700 रुपया कर दिया गया है. राज्य में संचालित कुल 73,074 आंगनबाड़ी केंद्रों को इसका लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें-पलामू: रेलवे स्टेशन के विकास और ट्रेन की ठहराव की मांग को लेकर धरना, चक्का जाम की चेतावनी
दूसरी ओर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ इस वृद्धि से उतना खुश नहीं है. इस मामले में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुमन कुमारी का कहना है कि सरकार के द्वारा जो मानदेय की वृद्धि की गई है वह बिल्कुल भी सम्मानजनक नहीं है. उन्होंने कहा कि मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर लगातार उनका संघर्ष जारी रहेगा.